बीकानेर के 8 सरकारी समाचार
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला बाल श्रमिक तथा बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर, 8 जनवरी। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला बाल श्रमिक तथा बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय होकर समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुनर्वास गृह में निवासरत बच्चों के आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुनर्वास गृह में आश्रित बच्चों के आवश्यक दस्तावेज तैयार कर, शिक्षा से वंचित बच्चों को नए शैक्षणिक सत्र से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बाल देखभाल गृहों में रह रहे बालकों की अच्छी तरह से काउंसलिंग की जाए, जिससे कि बच्चों को कम से कम समय में उनके घर फिर से भेजा जा सके।
एडीएम ने बाल श्रम और भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए गठित समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए रोजगार प्रदाताओं से वचन पत्र भरवाए जाएं। साथ ही शहर के बाहरी क्षेत्रों में बाल श्रम रोकने हेतु निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,पुलिस चौकी एवं मुख्य बाजारों में बाल श्रम निषेध के पोस्टर चस्पा करने सहित चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को शहर के वांछित स्थानों पर नशाखोरी, बाल श्रम, बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान जारी रखने को कहा।
बैठक में संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मुरारी लाल मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
===========
जिले में स्थापित होगा नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र
बीकानेर, 8 जनवरी। जिले में उद्यानिकी फसलों के विकास की संभावनाओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र (एटीसी हार्टिकल्चर) बीकानेर की स्थापना की जाएगी।
संयुक्त निदेशक (उद्यान) डॉ दयाशंकर ने बताया कि प्रदेश में पहली बार वृहद् स्तर पर कृषि जलवायु खण्डों में उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय मैकेनाइज्ड खजूर फ़ार्म खारा पर 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में एटीसी उद्यानिकी की स्थापना होगी। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अनुसरण में उद्यान विभाग के प्रस्ताव अनुसार जिला बीकानेर में ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (एटीसी) उद्यानिकी स्थापना की गई है।
कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि उद्यानिकी ग्राहय परीक्षण केन्द्र (एटीसी हार्टिकल्चर) का नाम कार्यालय उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान) ग्राह्य परीक्षण केन्द्र बीकानेर है। इस केंद्र में 7 नवीन पद सृजित किए गए हैं। इनमें उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान) का 1, कृषि अनुसंधान अधिकारी (उद्यान) का 1, कृषि अनुसंधान अधिकारी (कीट) का 1, कृषि अनुसंधान अधिकारी (पौध व्याधि) का 1, सहायक कृषि अधिकारी का 1, कृषि पर्यवेक्षक का 1 तथा वरिष्ठ सहायक 1 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 65 हजार 50 हैक्टेयर क्षेत्रफल में उद्यानिकी फसलों की खेती होती है। इनमें इसबगोल, मेथी, जीरा, प्याज, पालक, धनिया, मूली, लहसुन, गाजर, मटर, टमाटर, बैंगन, आलु व कद्दु व गोभी वर्गीय सब्जियों की खेती होती है। वहीं लगभग 1 हजार 480 हैक्टेयर क्षेत्रफल में अनार, खजूर, बेर, सिट्रस फलों के बगीचे हैं।
सब्जियों व फलों के व्यापक अनुसंधान के संदर्भ में मील का पत्थर साबित होगी उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र
उद्यानिकी नवाचार संरक्षित खेती के तहत जिले में पाॅलीहाउस में खीरा, शिमला मिर्च, चेरी टोमैटो के खेती तथा लोटनल व मल्चिंग में सब्जियों की खेती पर व्यापक अनुसंधान किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बीकानेर जिले के साथ जोन I-सी के अन्य जिलों चूरू व जैसलमेर के उद्यानिकी कृषकों को भी लाभ मिलेगा।
उद्यान आयुक्तालय द्वारा नवीन उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र बीकानेर पर निर्मित की जाने वाल आधारभूत सुविधाओं हेतु अनुमानित लागत 360.15 लाख रूपये आकलित की गई है तथा आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 135 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उप निदेशक (उद्यान) स्मिता सक्सेना ने बताया कि अनुसंधान एटीसी बीकानेर द्वारा यह राशि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड बीकानेर के अधिशाषी अभियन्ता को हस्तानान्तरित की गई है तथा अधिशाषी अभियन्ता कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।
===========
15 सूत्री कार्यक्रम प्रगति समीक्षा बैठक 13 को
बीकानेर, 8 जनवरी। प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित योजनाओं के लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट और अविलंब उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
==========
गिव अप अभियान में अब तक जिले में 6 हजार लोगों ने किया लाभ परित्याग
31 जनवरी तक स्वेच्छा से हटाए नाम, वरना अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध चलेगा अभियान
बीकानेर, 8 जनवरी। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र परिवारों का स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए चलाए जा रहे गिव अप अभियान के तहत जिले में अब तक लगभग 6 हजार लोगों ने स्वेच्छा से लाभ परित्याग किया है।
जिला रसद अधिकारी-द्वितीय भागूराम महला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमजन में जागरूकता बढ़ने से योजना से जुड़े सक्षम व्यक्ति अपना नाम हटाने के लिए आगे आ रहे हैं। अभियान की महत्ता समझते हुए अपात्र परिवारों ने अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करवा रहे हैं।राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस ‘गिव अप अभियान‘ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल लाभार्थी स्वेच्छा से अपना नाम हटवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 के पश्चात स्वेच्छा से नाम ना हटाने वाले अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल ऐसे सक्षम लाभार्थियों को चेतावनी दी गई हैं। ऐसे अपात्र परिवारों को 31 जनवरी 2025 तक स्वेच्छा से नाम हटवाने का मौका दिया जा रहा है। उसके बाद अपात्र लोगों के विरूद्ध राशि वसूली एवं विधिक कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का असल उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा कवच प्रदान करना है। गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उचित एवं वहनीय कीमत पर उपलब्ध करवाकर खाद्यान्नों तक निर्धन परिवारों की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 लागू किया गया था।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सक्षम परिवारों को नाम हटवाने के लिए निकटतम उचित मूल्य दुकानदार के माध्यम से प्रार्थना पत्र मय राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के जिला रसद अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने का पुनः अनुरोध किया जा रहा है। 31 जनवरी के बाद अपात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने तथा अन्य समुचित प्रावधानों (गेंहू की राशि वसूली सहित) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में बीकानेर जिले में 3 लाख 1 हजार 682 परिवारों के 13 लाख 5 हजार 431 सदस्य इस योजना में शामिल हैं।
कौन है अपात्र
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अधिसूचना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए क्रमशः 06 एवं 07 निष्कासन की श्रेणियां निर्धारित हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपात्र है। जिनमें आयकर दाता, सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्मिकों एवं पेंशनर, एक लाख से अधिक वार्षिक आय वाले, निजी चार पहिया वाहनधारक, नगर निगम क्षेत्र में 1000 वर्गफीट, नगर पालिका क्षेत्र में 1500 वर्गफीट तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2000 वर्गफीट से अधिक बड़ा पक्का आवासीय/व्यवसायिक परिसर धारक एवं निर्धारित सीमा से अधिक कृषि भूमि धारक परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के निष्कासन की श्रेणी में आते हैं और इस योजना हेतु अपात्र हैं।
योजना से नाम कैसे हटवाएं
अपात्र या सक्षम परिवार के मुखिया स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ परित्याग हेतु साधारण प्रार्थना पत्र जिसमें उसका नाम, पता, राशनकार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर अंकित कर हस्ताक्षर सहित निकटतम उचित मूल्य दुकान या उपखंड अधिकारी कार्यालय अथवा जिला रसद कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । लाभ परित्याग का आवेदन पत्र प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर मुफ्त में उपलब्ध है।
===========
अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम
दूसरे दिन दी साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी
बीकानेर, 8 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रभात फैरी निकली गई और उदासर के राम मंदिर में स्वच्छता एवं श्रमदान किया गया।
बुधवार के कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप साइबर अपराध नियंत्रण पुलिस थाना की एसआई संजू रानी बिश्नोई थी। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी व जन जागरूकता की अपील की। साइबर सिक्योरिटी पुलिस विभाग के प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा ने संचार साथी पोर्टल के बारे में बताया व साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों की कहानियों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से बचने के लिए तीन प्रकार के नियम बताए गए हैं। इनमें ‘थोड़ा रुकें, फिर सोचें और फिर निर्णय लेवें’ प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ऐप पर पार्ट टाइम जॉब के झांसे में न आएं। अपने मोबाइल फोन में एंटी वायरस इंस्टॉल करके रखें। अपने ईमेल या अन्य सोशल मीडिया ऐप के पासवर्ड मजबूत रखें। श्री शशांक शेखर जोशी (बिजनेस केसलेटंट) डायरेक्टर दक्ष सिक्योर सर्विसेज प्रा.लि. ने बताया कि युवाओं को शिक्षा और कौशल में अग्रणी रहने के लिए प्रतिदिन की दिनचर्या में न्यूज़ पेपर पढ़ना, मैगजीन पढ़ना और युवाओं को स्वरोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। सीए श्री गोपाल सुथार ने ऑडिट,अकाउंटिंग एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला युवा अधिकारी रुबिपाल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना अंतर्गत अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की रूपरेखा के बारे में बताते हुए विकसित भारत के लघु उद्योग के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। मंच संचालन मदन चारण ने किया। सांध्यकाल में युवाओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों कर बूंदी जिले की संस्कृति से रुबरू करवाया। कार्यक्रम में पूर्व एनवाईसी मनोहरसिंह भाटी, नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार छोटूराम पुनिया, युवा नेता मांगीलाल खाजूवाला, मोहनसिंह एनएसएस8 निशांत दुहन सहित बूंदी जिले से आये युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।
========
सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता गतिविधियां आयोजित
बीकानेर, 8 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को यातायात अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजन कर वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानी की क्षति को कम करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी व पुलिस उपअधीक्षक (यातायात) किशन सिंह के नेतृत्व में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में जूनागढ़ के आगे सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा पोस्टर पर वाहन चालकों से हस्ताक्षर भी करवाएं गए। इस दौरान जुनागढ व बीकानेर शहर घुमने आये विदेशी मेहमानों ने भी भाग लेकर हस्ताक्षर किये व बीकानेर पुलिस की प्रशंसा की।जागरूकता कार्यक्रम में महारानी सुदर्शना कॉलेज की छात्राओं द्वारा आमजन को यातायात नियमों, गुड सेमेरेटन, सड़क सुरक्षा व कानून के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालक जो बिना हैलमेट के वाहन चलते आये उन्हें पुष्प देकर हैलमेट लगाने व यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश की गई। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यातायात अवेयरनेस पम्पलेट्स वितरण किये गए तथा यातायात जागरूकता वाहन के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रत्येक दिवस यातायात पुलिस के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया जा रहा है। अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाना, लाल बती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, शराब पीकर वाहन चलाना व माल वाहक वाहनों में यात्री बैठाना आदि ऑफेन्शों में कार्यवाही की जा रही है व वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह की अवधि के लिए निलम्बन करने के बारे में भी अवगत करवाया जा रहाबीकानेर, 8 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को यातायात अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजन कर वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानी की क्षति को कम करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी व पुलिस उपअधीक्षक (यातायात) किशन सिंह के नेतृत्व में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में जुनागढ़ के आगे सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा पोस्टर पर वाहन चालकों से हस्ताक्षर भी करवाएं गए। इस दौरान जुनागढ व बीकानेर शहर घुमने आये विदेशी मेहमानों ने भी भाग लेकर हस्ताक्षर किये व बीकानेर पुलिस की प्रशंसा की।जागरूकता कार्यक्रम में महारानी सुदर्शना कॉलेज की छात्राओं द्वारा आमजन को यातायात नियमों, गुड सेमेरेटन, सड़क सुरक्षा व कानून के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालक जो बिना हैलमेट के वाहन चलते आये उन्हें पुष्प देकर हैलमेट लगाने व यातायात नियमों की पालना करने की समझाइश की गई। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यातायात अवेयरनेस पम्पलेट्स वितरण किये गए तथा यातायात जागरूकता वाहन के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रत्येक दिवस यातायात पुलिस के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया जा रहा है। अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाना, लाल बती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, शराब पीकर वाहन चलाना व माल वाहक वाहनों में यात्री बैठाना आदि ऑफेन्शों में कार्यवाही की जा रही है व वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह की अवधि के लिए निलम्बन करने के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।
========
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
जिला कलेक्टर ने दिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश
बीकानेर, 8 जनवरी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के कन्वर्जेंस कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं में प्रगति की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्धारित टाइमलाइन में बकाया कार्य पूर्ण करने के साथ यूसी और सीसी समय पर भिजवाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि एमजेएसए 2.0 के तहत गांवों का चयन कर लिया गया है । संबंधित विभाग प्री सर्वे करवाते हुए पहले बनाई हुई संरचनाओं को जियो टैगिंग करवाएं तथा नए कार्य की सूची के अनुसार मौके पर जाकर जियो टैग करवाने का कार्य पूर्ण किया जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस विभाग की यू सी, सीसी बकाया है उन्हें प्राथमिकता से भिजवाया जाए। जो कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं वे प्रारम्भ किए जाएं। ऐसे कार्य जो निरस्त कर दिए गए हैं उनकी राशि लौटाई जाए। जिला कलेक्टर ने जिन नगर पालिकाओं द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए।
जिला परिषद के सीईओ सोहनलाल ने बताया कि जिले में एक मॉडल सोलर विलेज घोषित किया जाएगा इसके लिए सभी पंचायत समिति अपने यहां से एक ग्राम पंचायत का नाम प्रस्तावित करें।
जिला कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, डीएम-एसपी, महात्मा गांधी जनभागीदारी योजना,पीएमएवाई, विधायक निधि तथा सांसद निधि के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी तकनीकी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता से दिखवाते हुए कार्य पूर्ण करवाए जाएं।
उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के कार्य प्राथमिकता से पूरे करवाने के निर्देश दिए। मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या, भुगतान आदि की समीक्षा करते हुए नम्रता वृष्णि ने कहा कि सौ दिवस रोजगार योजना का अधिकतम लाभ देना सुनिश्चित करें।
बैठक में बीएडीपी, सांसद विधायक निधि, नवसृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण, पीएमएवाई , जिला परिषद मद के बकाया पूर्णता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिषद सीईओ सोहनलाल ने कहा कि दिए गए निर्देशों की अनुपालना अगली बैठक तक आवश्यक रूप से कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। । बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी और विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
==========
मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं होंगी पूर्ववत
इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार को कर सकेंगे संपर्क
अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं पूर्ववत होंगी। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार सायं कार्यालय समय तक आवेदन ढोला मारू होटल परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।
==============