बीकानेर के सरकारी समाचार
जिला कलेक्टर ने जयमलसर में किया विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण,रात्रि चौपाल में आमजन के परिवाद सुन दिए आवश्यक निर्देश
बीकानेर, 24 जनवरी। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जयमलसर में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नियम सम्मत कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टे बनाने, आबादी भूमि का विस्तार, आबादी भूमि का सही सीमांकन करवाने, टीन शेड आदि की स्वीकृति जारी करवाने सहित विभिन्न विषयों से जुड़े अपने परिवाद प्रस्तुत किये।
जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीमांकन सही करवाने के लिए गजनेर तहसीलदार को उचित कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल , विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम, बीकानेर तहसीलदार राजकुमारी, गजनेर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित पानी, बिजली, सड़क तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूल भवन का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जयमलसर में निर्माणाधीन स्कूल भवन और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। नम्रता वृष्णि ने कहा कि स्कूल भवन के निर्माण का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट दें।
======
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची डेजर्ट फॉक्स की जान
बीकानेर, 24 जनवरी। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से श्री डूंगरगढ़ वन रेंज के जोधासर गांव की रोही में तारबंदी में फंसी एक नर डेजर्ट फॉक्स(रेगिस्तानी लोमड़ी) को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। बीकानेर उपवन संरक्षक डॉ एस शरथ बाबू ने बताया कि स्थानीय निवासी शिवनाथ योगी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में विभाग के बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर डेजर्ट फॉक्स को रेस्क्यू किया । इसके बाद उसे रेस्क्यू सेंटर बीकानेर में प्राथमिक उपचार दिया गया ।उचित उपचार के पश्चात डेजर्ट फॉक्स को वन्य विभाग विभाग को सौंप दिया गया है। बचाव दल में सहायक वनपाल अशोक कुमार और टेक्नीशियन अमराराम शामिल थे। डॉ शरथ बाबू ने बताया कि डेजर्ट फॉक्स को भारत में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित किया गया है अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की सूची में इस खतरे से बाहर श्रेणी में रखा गया है, लेकिन इसके प्राकृतिक आवासों के लगातार घटने से इसकी आबादी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। रेगिस्तान लोमड़ी जैसे दुर्लभ प्राणियों का संरक्षण पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और जैव विविधता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि डेजर्ट फॉक्स भारत के शुष्क और अर्ध शुष्क क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण प्राणी है, जो पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका अदा करता है। उपवन संरक्षक ने स्थानीय समुदाय का वन्य जीव संरक्षण हेतु समय पर सूचना देने के लिए आभार प्रकट किया।
=========
सेना भर्ती रैली के लिए तैयारियां जारी
बीकानेर, 24 जनवरी। 1 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए तैयारियां की जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू द्वारा बताया गया कि अग्नि वीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट /स्टोर कीपर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए की जाने वाली इस भर्ती के लिए कार्यक्रम स्थल पर आश्रय,भोजन, पेयजल चिकित्सा सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए व्यवस्था की गई है । रैली के संचालन के लिए बीकानेर जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है ।भर्ती रैली में भाग लेने हेतु शॉर्ट लिस्ट किए गए करीब 7000 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 31 दिसंबर 2024 को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए हैं।
=======
डूंगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ रोजगार मेला
बीकानेर, 24 जनवरी। राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना तथा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ।
इसका उद्घाटन डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय निदेशक हरगोविंद मित्तल व प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. देवेश खण्डेलवाल ने किया।
मेले में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के साथ बैंकिंग, वित्त,आई. टी, इलेक्ट्रानिक्स, ऑटोमोबाइल व बीमा इत्यादि क्षेत्रों से विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। मेले में कुल 300 उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया व 12 कंपनियां उपस्थित रही।
विभिन्न क्षेत्रों में प्रारंभिक स्तर पर कुल 82 उम्मीदवारों का चयन किया गया। जिनका पैकेज 1.5 से 4.4 लाख वार्षिक के बीच रहा। मेले में उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के बीकानेर केंद्र ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उम्मीदवारों से साझा की। एयू फाउंडेशन ने द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेस की जानकारी दी गई।
=====
गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
बीकानेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास शुक्रवार प्रातः 9 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
पूर्वाभ्यास समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने किया। इसमें 15 टुकड़ियों ने भाग लिया। आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन, कत्थक नृत्य और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया। आत्मरक्षा तकनीक प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रही। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, एडीपीसी गजानंद सेवग सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
====
25 जनवरी को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या
स्कूली विद्यार्थियों द्वारा दी जाएगी रंगारंग प्रस्तुतियां
बीकानेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति ,लोक और लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को रविंद्र मंच पर आयोजित किया गया। शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियों की पूर्वाभ्यास किया गया। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आमजन से सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई करने की अपील की।
====
संभाग स्तरीय हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा आयोजित
प्रगतिशील कृषक, पशुपालक, कृषि उद्यमी व कृषि सम्बद्ध हितधारक शामिल
बीकानेर, 24 जनवरी। कृषि एवं कृषि सम्बद्ध विभागों के हितधारकों के साथ संभाग स्तरीय बजट पूर्व चर्चा शुक्रवार को कलक्टर सभागार में आयोजित हुई।अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जय सिंह यादव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दुलीचन्द मीणा ने संभाग स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कन्शलटेशन कार्यक्रम में बीकानेर, चूरू, सीकर, झुन्झुनू, गंगानगर व हनुमानगढ़ के हितधारकों व अधिकारियों के साथ चर्चा की।
कृषि एवं कृषि सम्बद्ध अन्य विभागों से स्टेकहोल्डर्स कन्शलटेशन में प्रगतिशील कृषक, प्रगतिशील पशुपालक एवं डेयरी, कृषि प्रसंस्करण सहित कृषि उद्यमों के प्रमुख प्रतिनिधि, सिंचाई जल प्रबंधन ईकाईयों के प्रतिनिधि, प्रगतिशील मत्सय पालक, कृषक उत्पादन संगठनों के प्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वित्त विभाग के प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव व मनोहर विश्नोई ने संभाग स्तरीय हितधारकों से चर्चा में अपनी बात रखी व सुझाव लिए। बीकानेर के किसान आत्मा राम कड़वासरा ने पाॅलीहाउस पर देय अनुदान में कृषक हिस्सा राशि को जीएसटी से मुक्त रखने का सुझाव दिया। वीरेंद्र लुणू, किसान बीकानेर ने कहा कि मछली पालकों को बैंकों से मछली पालन पर लोन उपलब्ध करवाया जाए। शिवकरण कुकणा, किसान बीकानेर ने खजूर प्रसंस्करण इकाई स्थापित किये जाने व 90 प्रतिशत अनुदान पर खजूर पौधे उपलब्ध करवाए जाएं। बीकानेर के किसान मोहन झा, ने बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र पर देय अनुदान बढ़ाने की मांग रखी। नानूराम गरूवा, अनार विपणन हेतु मण्डी में स्पेशल सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग रखी व मूंगफली की ज्यादा सरकारी खरीद की जाने के संदर्भ में सुझाव दिया। चूरू से किसान संदीप कुमार ने ग्वार पाठा प्रसंस्करण स्थापित किये जाने के संदर्भ में मांग की। झुन्झनूं से किसान जयसिंह व किशोर सिंह ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा देय योजनाओं में अनुदान बढ़ाने की मांग रखी। जिला हनुमानगढ़ के किसान अमित व गुरु दत्त ने किसान के खेत में खाला निर्माण कार्य को नरेगा में लिये जाने की बात रखी। सीकर से आए किसान हरिराम सुण्डा व महेन्द्र ने प्याज भण्डारण पर देय अनुदान को 90 प्रतिशत करने व 25 एमटी की स्वीकृति को किसान के लिए 100 एमटी करने का सुझाव दिया। गंगानगर से किसान राजाराम लेघा ने डिग्गियों के लक्ष्य बढ़ाने के साथ ही अनुदान 90 प्रतिशत किये जाने का सुझाव दिया। किसान जसविंदर बराड़ ने पाॅलीहाउस के लक्ष्य बढ़ाने की मांग रखी। संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल ने संभाग से आए सभी अधिकारियों व प्रगतिशील किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बजट पूर्व चर्चा में कुलदीप चौधरी पशुपालन विभाग, विक्रम सिंह सहकारी बैंक, रेणु वर्मा उद्यान विभाग, कृषि विभाग से विभागीय अधिकारी धर्मवीर डूडी, रामकिशोर मेहरा, रूबीना, सुरेन्द्र मारू, मीनाक्षी शर्मा, रधुवर दयाल, राजुराम डोगीवाल, गिरीराज सिढा़यच, मेघराज बंजारा, चन्द्रकला, सोनिया, कान्ता मुंड व बड़ी संख्या में संभाग से प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।
===============
घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग एवं अवैध रिफलिंग की शिकायत पर दो जगह की कार्रवाई, 12 सिलेंडर जब्त
बीकानेर, 24 जनवरी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम की शिकायत मिलने पर शुक्रवार रसद विभाग द्वारा को दो स्थानों पर कार्रवाई कर इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं 12 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने बिश्नोई ट्रैवल्स नामक दुकान पर विकास बिश्नोई पुत्र भंवर लाल बिश्नोई निवासी मुरलीधर कॉलोनी के यहां औचक निरीक्षण में घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग करते पाया गया। मौके पर 06 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए गए। प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव निरीक्षण दल में शामिल थे।
वहीं जय सिंह तथा राहुल गुलानी, प्रवर्तन निरीक्षक की टीम ने नयाशहर थाने के पास एक दुकान पर मनीष बिश्नोई पुत्र हरिलाल निवासी गंगाशहर को भी घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग और भंडारण करते पकड़ा गया। आरोपी से 6 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए गए।
विभाग दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।
आमजन से अपील
आमजन से कहीं भी घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग होता दिखाई देने पर कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचना दे सकते हैं,जिससे नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके। शिकायतकर्त्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।
*=========
गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदर्शित होगी बीकानेर की झांकी
जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
बीकानेर, 24 जनवरी। उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बीकानेर की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि झांकी की थीम सोलर पार्क, हेरिटेज रूट और एक पेड़ मां के नाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में बीकानेर में लगभग 5 हजार मेगावाट सोलर परियोजनाएं प्रगतिरत हैं। वहीं लगभग साढे चार हजार मेगावाट का सोलर पार्क शीघ्र ही विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए भूमि आवंटित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि झांकी के माध्यम से सौर ऊर्जा के क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में करवाए गई पौधारोपण तथा एक ही दिन में रिकार्ड स्तर पर लगाई गई पौधों की जानकारी दी जाएगी। झांकी में बीकानेर के हेरिटेज विरासत प्रदर्शित की जाएगी। झांकी का रामपुरिया हवेलियों के तर्ज पर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें बीकानेर के पापड़, भुजिया, रसगुल्ला, उस्ता कला, कशीदाकारी और विभिन्न त्योहारों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
झांकी प्रभारी के रूप में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य तथा सह प्रभारी के तौर पर जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी रवाना हुए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कोषाधिकारी धीरज जोशी मौजूद रहे।
==========
जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ितों को दिलाई 49 लाख 25000 रुपए प्रतिकर राशि
बीकानेर, 24 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अतुल कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत 11 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इन प्रकरणों में 12 पीड़ित व्यक्तियों को 49 लाख 25 हजार रुपए प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई। निःशुल्क विधिक सहायता के लिए 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिनमें पात्र व्यक्ति को निःशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करवाए गए।
बैठक में न्यायाधीश एमएसीटी वंदना राठौड़,मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट रमेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रमेश देव, लोक अभियोजक कमल नारायण पुरोहित एवं बार अध्यक्ष विवेक शर्मा मौजूद रहे।
=========
पंद्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को, कलेक्ट्रेट में आयोजित होगा कार्यक्रम
बीकानेर, 24 जनवरी। पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शनिवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि होंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुलीचंद मीना ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी। मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत होगी। इस दौरान विभिन्न निर्वाचन के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया जाएगा।
इनका होगा सम्मान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लूणकरणसर के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी दयानंद रुयाल, जिला उद्योग केंद्र बीकानेर महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, पूगल पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी प्रभात पड़िहार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बच्छासर के अध्यापक भवानी सोलंकी, प्रोगामर घनश्याम मेघवाल, सूचना सहायक हितेश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार बंसल, अध्यापक संजय नाथ सारण, वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश कुलड़िया, सूचना सहायक देवीलाल बाना, नोखा से अशोक लखारा के अलावा बीएलओ लूणकरणसर से जुबेर मोहम्मद ,सुरेंद्र कुमार यादव खाजूवाला, जितेंद्र शर्मा नोखा, रामेश्वर लाल बीकानेर पश्चिम, सीताराम भांभू, राकेश पुरोहित बीकानेर पूर्व ,शिवपाल गोदारा, कोलायत को भी सम्मानित किया जाएगा।
==========
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास
बीकानेर, 24 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
गोदारा ने बेलासर, तेजरासर, रुणिया बड़ा बास में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण की नींव रखी, वहीं जामसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के साथ रविशेखर मेघवाल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए गोदारा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की दिशा में यह निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि बेलासर में 55 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार तेजरासर और रुणिया बड़ा बास में भी में 55-55 लाख रुपए की लागत से नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर इन गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन स्वीकृत करवाए गए हैं इसके लिए मुख्यमंत्री और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए गोदारा ने कहा कि गांव के लोगों को सुलभ चिकित्सा मिले। छोटी मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े इस दिशा में कृत संकल्पित होकर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी सतत प्रयास किए जाएंगे। गोदारा ने जामसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस भवन पर करीब एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत आएगी। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने से आसपास के क्षेत्र के निवासियों को भी सहूलियत होंगी और उनके समय और धन की बचत हो सकेगी। प्रदेशभर में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्तियां जारी की है। इससे युवाओं को न केवल रोजगार मिल सका है बल्कि आम जन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
जिले के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान -रविशेखर मेघवाल
इस अवसर पर रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित कर रही है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूती देने में संसाधनों की कोई कमी नहीं आ रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में प्रारंभ करवाए गए विकास कार्य समय पर पूरे करवाए जाएंगे और आवश्यकता अनुसार नए कार्य स्वीकृत करवाएं जाएंगे।
इस दौरान गोदारा ने ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनके परिवाद भी सुने। ग्रामीणों अपने मंत्री का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कैबिनेट मंत्री ने तेजरासर के महात्मा गांधी विद्यालय में 16 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 2 कमरों का लोकार्पण किया।
जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
विभिन्न कार्यक्रमों में रामनिवास कस्वां , पंचायत समिति सदस्य रविशंकर सारस्वत, दीनदयाल नाई , डुंगरदान बिठू , जुगलसिंह बेलासर , गोपीकिशन सोनी , बेलासर सरपंच दीपाराम नायक , बेगाराम जाखड़ , रुणिया बड़ा बास पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा , जामसर सरपंच इमरान शाह , हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा , स्वास्थ्य विभाग से संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुखराज साध , बीसीएमओ रमेश गुप्ता , सहायक अभियंता सुनील गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।