बीकानेर जिले के11सरकारी समाचार
नापासर नगरपालिका में 90 लाख की लागत से बनेंगे दो नये ट्यूबवेल,40 लाख की लागत से बनाई जाएगी सड़क
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा के प्रयासों से जारी हुई स्वीकृतियां
बीकानेर, 27 दिसंबर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से नापासर नगर पालिका में करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत के पेयजल आपूर्ति और सड़क निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे। गोदारा ने बताया कि नापासर में हैड वर्क वन ओर हैड वर्क टू के पास दो नए ट्यूबवेल निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि हैड वर्क वन के पास ट्यूबवेल निर्माण के लिए 44 लाख 99 हजार तथा हैड वर्क 2 के पास ट्यूबवेल निर्माण के लिए 44 लाख 50 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे।
इन ट्यूबवेल्स के निर्मित होने से कस्बे वासियों को निर्बाध पेयजलापूर्ति हो सकेगी। लंबे समय से कस्बे वासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए इन ट्यूबवेल की मांग की जा रही थी। इसके मध्य नजर प्राथमिकता से ये स्वीकृतियां जारी करवाई गई हैं। गोदारा ने बताया कि नापासर कस्बे की सड़क निर्माण के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस सड़क के बनने से कस्बे वासियों को आवागमन में आसानी हो सकेगी। गोदारा ने कहा कि नापासर नगर पालिका के विकास हेतु विद्युत , पेयजल आपूर्ति और नई सड़कों का निर्माण तथा आवश्यकता अनुसार सड़कों के नवीनीकरण के लिए नियमित रूप से स्वीकृतियां करवाई जा रही है। आगे भी आवश्यकता अनुसार नई विकास कार्य स्वीकृत करवाएं जाएंगे। इन कार्यों में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार शहरी निकायों के ढांचे को विकसित करने के लिए नियमित रूप से स्वीकृतियां जारी कर रही हैं। कस्बेवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया।
==========
आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट में मॉक फायर ड्रिल
राज्य प्राधिकरण और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हुई आयोजित
बीकानेर, 27 दिसम्बर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के बीकानेर बॉटलिंग प्लांट में शुक्रवार को मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें राज्य प्राधिकरण और म्युचुअल एंड पार्टनर्स ने भागीदारी निभाई। ड्रिल का उद्देश्य प्लांट में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का मूल्यांकन और सुरक्षा प्रक्रियाओं को मजबूत बनाना था।
ड्रिल का शुभारंभ प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, वरिष्ठ फैक्ट्री इंस्पेक्टर, इंटेलिजेंस ब्यूरो, फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। म्युचुअल एड पार्टनर्स, भारत पैट्रोलियम के प्रतिनिधियों ने विशेषज्ञता प्रदान की।आईओसीएल राज्य कार्यालय जयपुर के महाप्रबंधक (एलपीजी प्रचालन) श्री आशीष कुमार मौजूद थे ।
मॉक ड्रिल के दौरान काल्पनिक गैस रिसाव और आगजनी की स्थिति बनाई गई। इसके बाद इंडियन ऑइल के अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना के तहत अपने कर्तव्यों का पालन किया। फायर ब्रिगेड ने आग को नियंत्रित किया और स्वास्थ्य टीमों ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की।
अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों और कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने इस प्रकार की ड्रिल नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया ताकि प्लांट और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके।
प्लांट प्रबंधन ने इस ड्रिल को सफल बनाने के लिए राज्य प्राधिकरण, म्युचुअल एड पार्टनर्स और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
=========
नगर निगम के नेत्र जांच शिविर में की स्कूली वाहनों के 211 चालकों के आंखों की जांच की, निःशुल्क चश्मे भी दिए
बीकानेर, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा लेंसकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को करणी नगर स्थित न्यू अंबेडकर भवन में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान स्कूली बसों और ऑटो के 211 चालकों के नेत्र जांच की गई और सीएसआर मद से निःशुल्क चश्मे उपलब्ध करवाए गए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षित आवाजाही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है। यह नवाचार इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देखा जाता है कि किसी सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की नेत्र ज्योति ठीक नहीं होना भी एक महत्वपूर्ण कारण होता है। इसके मद्देनजर सभी वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह क्रम आगे भी चलाया जाएगा। इस अभियान में निगम के अलावा शिक्षा, परिवहन और चिकित्सा विभाग का सहयोग रहेगा। उन्होंने शिविर का अवलोकन किया और सभी वाहन चालकों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष और उपायुक्त यशपाल आहूजा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती भारती नैथानी सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
========
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में गुणवत्तापूर्ण एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश
बीकानेर, 27 दिसंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री सोहन लाल तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीणा ने कार्यक्रम वार तथा ब्लॉक वार स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा की। श्री सोहनलाल ने नियमित टीकाकरण तथा विशेष अभियानों में पैरीअर्बन व दूरस्थ क्षेत्र न छूटे इसके लिए गहन समीक्षा व प्लानिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सुनिश्चित मिलना चाहिए।
एडीएम डॉ मीणा ने मां वाउचर योजना का लाभ सबसे गरीब व पिछड़े वर्ग की गर्भवतियों को दिलाने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता जताई। उन्होंने सिलिकोसिस रोग के संभावित मरीजों की पहचान व स्क्रीनिंग हेतु खदान क्षेत्र वाले अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से एजेंडावार समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों, फ्लैगशिप योजनाओं तथा सेवाओं की समीक्षा की एवं त्वरित सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने नियत सेवा दिवसों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए अधिकाधिक योग्य दंपतियों को स्थाई एवं अस्थाई साधनों से जोड़ने, दो बच्चों पर नसबंदी बढ़ाने, अंतरा, छाया जैसे नए विकल्पों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए और एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की प्रगति समीक्षा की। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे मातृ शिशु स्वास्थ्य विषयों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक सीएमओ स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, आयुष्मान ई केवाईसी, कार्ड वितरण, आभा आईडी निर्माण, 75/25 कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, डेंगू नियंत्रण तथा रैन बसेरे के नियमित निरीक्षण जैसे विषयों पर प्रकाश डाला और शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, टीबी स्क्रीनिंग, निक्षय पोषण योजना तथा सिलिकोसिस को लेकर चर्चा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल, एचएफआर, एचपीआर पोर्टल पर नियमित इंद्राज तथा मिशन कर्मयोगी में समस्त अधिकारियों व कार्मिकों के जुड़ने को लेकर मंथन किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी ने बीकानेर जिले के गावी जिलों में शामिल होने को लेकर विशेष प्रयास द्वारा नियमित टीकाकरण में सुधार की बात रखी। बैठक में एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, पीबीएम अस्पताल के प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ सुनील बोथरा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी तथा विभिन्न सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
इसी के साथ जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक आयोजित करते हुए अधिकाधिक अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत सर्टिफाई करवाने को लेकर मंथन किया गया।
निशुल्क दवा योजना में 32 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 32 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल ने योजना प्रभारी डॉ नवल गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिले में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला टीबी क्लीनिक के लिए शहरी क्षेत्र प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता को, दूसरे स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरेरा के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश गुप्ता को, तथा तीसरे स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू के लिए डॉ रविंद्र तथा ब्लॉक सीएमओ डॉ कैलाश गहलोत को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
============
हेरिटेज संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय हेरिटेज समिति गठित
बीकानेर, 27 दिसंबर। हेरिटेज सरंक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जिला स्तरीय हेरिटेज समिति का गठन किया है।
यह समिति बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों, हवेलियों, कुओं, बावड़ियों व सांस्कृतिक महत्त्व के स्मारकों के सरंक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य करेगी। समिति का मुख्य कार्य हेरिटेज सम्बंधित गतिविधियों की निगरानी, हेरिटेज वॉक के माध्यम से टूरिज्म को बढ़ावा एवं बीकानेर के पारम्परिक क्राफ्ट, खान-पान एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का संवर्धन रहेगा। समिति की अनुशंषा पर नगर निगम में हेरिटेज सेल का गठन भी किया जाएगा। जिससे शहरी परकोटे की ऐतिहासिक इमारतों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जयपुर हेरिटेज की तर्ज पर बीकानेर को हेरिटेज सिटी बनाने की दिशा में भी यह समिति प्रस्ताव तैयार करेगी।
हेरिटेज समिति में इन्हें किया शामिल
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य सचिव नगर निगम आयुक्त होंगे। वहीं इसमें जिला पुलिस अधीक्षक, नगर विकास न्यास सचिव, अभिलेखागार निदेशक, जिला परिवहन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत और नगर निगम के अधीक्षण अभियंता, वरिष्ठ नगर नियोजक, पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक, यातायात पुलिस के उप अधीक्षक पदेन सदस्य होंगे। वहीं होटल व्यवसाय, टूर एंड ट्रैवल एजेंसी, मार्केट एसोसिएशन, इन्टेक के बीकानेर चैप्टर, गाइड एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थान तथा हवेली संगठन के प्रतिनिधि भी इसके सदस्य होंगे।
=======
उप मुख्यमंत्री से मिले विधायक सारस्वत
बीकानेर, 27 दिसंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाकात की। विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सड़कों की स्थिति से अवगत करवाया और विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव से जुड़े प्रस्ताव दिए। उन्होंने बजट घोषणा से जुड़े कार्यों के संबंध में भी चर्चा की।
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल के पहले वर्ष में क्षेत्र को अनेक सौगातें मिली। आगे भी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने की बात कही।
विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पूनरासर, लखासर, गुसाईसर और तोलियासर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन्हें धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है। इससे जुड़े प्रस्ताव उपलब्ध करवाए जाएंगे।
——
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग कमेटी की बैठक आयोजित
बीकानेर, 27 दिसम्बर। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गर्वनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर गत गविर्नंग काउंसिल की बैठक में जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों में से अब तक प्रारम्भ नहीं हुए कार्यों के संबंध में पुनः समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे 80 कार्य हैं, जो पूर्व में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी होने के बावजूद चालू नहीं हुए हैं। इनमें से 47 कार्यों को निरस्त करने की स्वीकृति संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त हो गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में ट्रस्ट के पास लगभग 49 करोड़ रुपए बजट है तथा जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा 378 कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें चिकित्सा और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव प्राथमिकता से शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए सभी सरकारी स्कूलों में टीन शेड बनाने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सीबीसी एवं सेमी ऑटो एनालिसिस मशीनें उपलब्ध करवाने का कार्य डीएमएफटी से किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध बजट की तुलना में तीन गुनी राशि के कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। स्वीकृत कार्यों की उपयोगिता और नॉर्म्स के अनुसार जांच करते हुए वित्तीय स्वीकृतियां दी जाएगी। इसके बाद कार्य प्रारम्भ किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने पूर्व में स्वीकृत और प्रगरित कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं नव स्वीकृत होने वाले कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए कहा।
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि डीएमएफटी की राशि का बेहतर उपयोग हो। वास्तविक आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जाएं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी से जुड़े प्रस्तावों के बारे में बताया।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि डीएमएफटी फंड का अधिक से अधिक उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किया जाए। उन्होंने माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों में सीसी रोड प्राथमिकता से बनाए जाने की बात कही।
खनि अभियंता श्री महेश प्रकाश पुरोहित ने डीएमएफटी के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्यों और वर्तमान प्रस्तावों के बारे में बताया। उन्होंने अब तक चालू नहीं हुए पूर्व स्वीकृत कार्यों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, कोषाधिकारी श्री धीरज जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—-
सात जनवरी को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
बीकानेर, 27 दिसम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 7 जनवरी को किया जाएगा।
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दुलीचंद मीना ने दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी के स्थान पर 7 जनवरी को किया जाएगा।
—–
अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 27 दिसम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि तिलक नगर स्थित आर्य मेडिकल सेंटर का अनुज्ञापत्र 3 दिनों के लिए, दंतौर स्थित गुर्जर मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं श्रीडूंगरगढ़ स्थित भगत सिंह मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक 10 दिनों के लिए तथा सर्वोदय बस्ती स्थित बीकाणा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 26 दिसम्बर से 9 जनवरी तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
—–
हाईटेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर के रूप में विकसित करने के लिए लूणकरणसर ब्लॉक का हुआ चयन
लूणकरणसर क्लस्टर के 30 किसानों को मिलेगा समेकित उन्नत उद्यानिकी तकनीकी का लाभ
बीकानेर, 27 दिसंबर। उद्यानिकी फसलों में उच्च तकनीकी को क्लस्टर आधार पर बढ़ावा देकर अन्य कृषकों के लिए आदर्श स्थापित करने के उददेश्य से बजट 2024-25 में हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर विकसित करने हेतु घोषणा की गई है।उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक दया शंकर ने बताया कि क्लस्टर में चयनित कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च तकनीकी उद्यानिकी जैसे ग्रीनहाउस पॉलीहाउस / शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, लो-टनल, फार्म पौण्ड तथा ड्रिप/स्प्रिंकलर आदि अन्य गतिविधियों को अपनाने पर अनुदान एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया जाना है। जोन I-सी अतिशुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र जिला बीकानेर के लूणकरणसर ब्लॉक व जिला चुरू के सूजानगढ़ ब्लॉक का हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर हेतु हेतु चयन किया गया है। उद्यान विभाग के आयुक्त श्री सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यक्रम के तहत हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर हेतु बीकानेर के लुनकरणसर ब्लॉक का चयन किया गया है।
उद्यान विभाग की उपनिदेशक रेणु वर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जिला बीकानेर के लूणकरणसर ब्लॉक में ग्रीन हाउस एवं शेडनेट हाउस की पत्रावलियों की संख्या अधिकतम पाई गई व विगत 5 वर्षों में इस ब्लॉक में ग्रीन हाउस एवं शेडनेट हाउस भी सर्वाधिक संख्या में लगे हैं। इस ब्लॉक में मिट्टी एवं पानी की गुणवता भी उद्यान की फसलों हेतु श्रेष्ठ है। स्कोरिंग के आधार पर हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर हेतु बीकानेर के लुनकरणसर ब्लॉक का चयन किया गया है।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि चयनित ब्लॉक लूणकरणसर में एक गांव के साथ आवश्यकतानुसार सीमावर्ती ग्रामों को भी शामिल कर क्लस्टर निर्माण किया जाना है। चयनित क्लस्टर में कृषकों का चयन उप निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक उद्यान, कृषि अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक की संयुक्त कमेटी द्वारा किया जाएगा। चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का अनुमोदन जिला कलक्टर व अध्यक्ष जिला हॉर्टीकल्वर डवलपमेन्ट सोसायटी द्वारा करवाया जाना है। लूणकरणसर क्लस्टर में 30 कृषकों का चयन किया जाना है। इच्छुक कृषकों की संख्या 30 से अधिक होने पर कृषकों का चयन कमेटी द्वारा मौके पर लॉटरी/रेण्डोमाईजेशन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। चयनित कृषक द्वारा उच्च तकनीक उद्यानिकी के प्रमुख घटकों ग्रीनहाउस/शेडनेट हाउस, लॉ-टनल, प्लास्टिक मल्च, एकल जल स्त्रोत / सामुदायिक जल स्त्रोत, सोलर पम्प व ड्रीप संयंत्र में से ग्रीनहाउस/शेडनेट हाउस के साथ न्यूनतम अन्य कोई चार घटक अपनाया जाना अनिवार्य है। चयनित कृषक के द्वारा पूर्व में ही उपरोक्त वर्णित गतिविधियों पर अनुदान प्राप्त करने की स्थिति में शेष गतिविधियों में अनुदान के लिये पात्र होगा। चयनित कृषक को ग्रीनहाउस/शेडनेट हाउस पर 2000 वर्गमीटर निर्धारित सीमा पर अनुदान देय है। चयनित कृषक को राज किसान साथी पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर कार्यकम अंर्तगत राष्ट्रीय बागवानी मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लूणकरणसर क्लस्टर में 2 प्रशिक्षण आयोजित किये जाने है। इस योजना में महिला, लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त उद्यानिकी घटकों के कियान्वयन में चालू वित्तीय वर्ष के विभागीय दिशा-निर्देश मान्य होंगे।
—–
जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 30 दिसंबर को
बीकानेर, 27 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 30 दिसंबर (सोमवार) को सायं 4 बजे जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
—-
रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ हुई सतत कार्यवाहियां
बीकानेर, 27 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।
जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव, दीपक पूनिया तथा राहुल गुलानी ने निरीक्षण के दौरान शिवबाड़ी क्षेत्र के डेयरी मोहल्ला में कार्यवाही करते हुए 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रोनिक कांटा तथा 2 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त किए। इसी प्रकार नागणेची मंदिर के पास सुदर्शना नगर में 4 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 1 गैस रिफिलिंग मशीन तथा श्रीराम अस्पताल के सामने से 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रोनिक कांटा एवं 1 गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इन चारों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जब्त की सामग्री को निकटतम गैस एजेंसियों के गोदामों में सुरक्षित रखने हेतु पाबंद किया गया। इसके अतिरिक्त जिन आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन भी इस अभियान में सहयोग करें तथा उन्हें कहीं भी घरेलू गैस सिलेंडर का दुरूपयोग होता दिखाई दे तो रसद विभाग के कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर सूचित करें, जिससे नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की जा सके।