बीकानेर के 9 सरकारी समाचार

  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास आयोजित
  • 25 जनवरी को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या

बीकानेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रवींद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास,सूचना और जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति ,लोक और लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास गुरुवार को रविंद्र मंच पर आयोजित किया गया। शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियों की पूर्वाभ्यास किया गया। सेवा आश्रम के विशेष बच्चों ने भी देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य की प्रस्तुति दी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अधिक से आमजन से सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने की अपील की।
—–
मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 24 जनवरी। राज्य के युवा उद्यमियों को बढावा देने एवं शिक्षित युवा बेरोजगारों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान सरकार के उद्योग ग्रुप-2 के तहत युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना की अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत इच्छुक पात्र आफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार आधारित नवीन उद्यम की स्थापना हेतु ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी युक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
योजना 01 अप्रेल 2023 से 31 मार्च 2024 तक प्रभावी रहेगी। योजनान्तर्गत न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष के स्नातक स्तर के युवा ही पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत वर्तमान में आवेदन पत्र ऑफलाईन स्वीकार किये जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।
_____

mmtc
pop ronak
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा- जिले की 358 ग्राम पंचायतों में अब तक आयोजित हुए शिविर
  • बुधवार को विभिन्न शिविरों में 40000 लोगों ने निभाई भागीदारी

बीकानेर, 24 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में आयोजित किया जा रहे शिविरों में सोमवार को करीब 40 हजार लोगों ने भागीदारी निभाई। इन शिविरों में 35 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। शिविरों के दौरान 38 हजार लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई।
सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले कि कुल 358 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन कैंपों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में आमजन को जानकारी दी जा रही है। लाभार्थियों का योजनाओं के संबंध जानकारी प्रदान कर मौके पर पंजीयन भी करवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि किसान, युवा, महिला, बालिकाएं, पुरूष, कामगार, श्रमिक सहित सभी वर्गों के लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं की जानकारी देने और लाभान्वित करने के लिए ही यह संकल्प यात्रा गांव- ढाणी तक पहुंच रही है।
सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन विभिन्न ग्रामों में पहुंच रही है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि बुधवार को कोलायत ब्लॉक के खारी चारनान तथा गंगापुरा में, पूगल ब्लॉक के केलां व राजासर भाटियान में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के दुसारणा पण्डरिकजी में तथा पांचू ब्लॉक के कूदसू व कवलीसर शिविर आयोजित किए गए।

गुरुवार को इन ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को कोलायत ब्लॉक के गजनेर तथा नाईयों की बस्ती में, पूगल ब्लॉक के सत्तासर, भानसर व छत्तरगढ़ में, तथा पांचू के हंसासर व कक्कू में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
_____

  • जिले में लिंगानुपात में 14 अंकों की हुई बढ़ोतरी , मिशन शक्ति के आने लगे हैं सुखद परिणाम
  • सुपोषण के लिए बेटी जन्म पर अब तक एक लाख से अधिक सहजन फली के पौधे किए वितरित
  • आई एम शक्ति कॉर्नर और शक्ति वॉल के जरिए सकारात्मक वातावरण बनाने में मिली मदद

बीकानेर, 24 जनवरी। वर्ष 2023- 24 में जिले का लिंगानुपात बढ़कर 957 हो गया है। वर्ष 2022-23 की तुलना में इसमें 14 अंकों की बढ़ोतरी होना, घटते लिंगानुपात की चिताओं के बीच सुखद परिणाम है।
इन आंकड़ों के माध्यम से अब शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और एनीमिया मुक्त बीकाणा बनाने की दिशा में चलाए गए मिशन शक्ति के अब दूरगामी सकारात्मक परिणाम स्पष्टत दिखने लगे हैं।
जिला कलेक्टर की पहल पर प्रारम्भ किए गए शक्ति प्रोजेक्ट से न केवल बेटियों के स्वास्थ्य सूचकांकों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं, बल्कि बेटियों के जन्म को एक उत्सव के रूप में मनाने, उनके शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ गत दो वर्षों से लिंगानुपात में हो रही गिरावट को रोकने तथा इसमें बढ़ोतरी की दिशा में अहम मदद मिल सकी है।
इस अभियान से वर्ष 2022-23 में जहां लिंगानुपात के घटने की दर कम हुई वहीं वर्ष 2023- 24 में इसमें 14 अंकों के उछाल के साथ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019-20 में जिले में 1000 लड़कों के अनुपात में 976 लड़कियों का जन्म हुआ। वर्ष 2020-21 में यह घटकर 971 हो गया। वर्ष 2021-22 के दौरान लिंगानुपात में बड़ी गिरावट आई और जिले का लिंगानुपात मात्र 953 ही रह गया।

जिला कलेक्टर द्वारा वर्ष 2022 में प्रारंभ किए गए शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य एनीमिया मुक्त बीकानेर के साथ-साथ मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना तथा समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक माहौल का निर्माण करना है।
इस अभियान में जिले के विभिन्न गांवों के राजकीय स्कूलों में ‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ एवं ‘आई एम शक्ति वॉल’ बनाए गए तथा राजनीति, खेल, संगीत, शिक्षा, समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं की जीवनी अंकित की गई।

पहला ‘आईएम शक्ति कॉर्नर‘ राजकीय गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है। इसमें मदर टेरेसा, अरुणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, सिंधु ताई सपकाल, गुंजन सक्सेना, इंदिरा नुई, पी.वी. सिंधु, अवनि लेखरा, मेरीकॉम, लता मंगेशकर जैसी महिलाओं की जीवनी अंकित करवाई गई है। ‘बुक कॉर्नर’ में प्रेरणादायी पुस्तकें रखी गई हैं तथा बैठने एवं पढ़ने के लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है। कांउंसलिंग के लिए ‘काउंसलिंग कॉर्नर’ और माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए ‘हाइजिन कॉर्नर’ भी बनाया गया है। अन्य स्कूलों में ‘आईएम शक्ति वॉल’ बनाए गए हैं।
इनके माध्यम से न केवल बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ा बल्कि अभिभावकों में भी बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने उनके स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने जैसे बदलाव देखने को मिले हैं।

हर बेटी के जन्म पर दिया सहजन फली का पौधा
सुपोषण के लिए बेटी जन्म पर एक लाख से अधिक सहजन फली के पौधे किए वितरित
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में घटते लिंगानुपात के साथ-साथ बेटियों को कुपोषण का शिकार होने से बचाना भी उनके सर्वांगीण विकास की सबसे बड़ी बाधा दिखाई दी। ऐसे में कन्याजन्म को प्रोत्साहित करने के साथ उनके सुपोषण के उद्देश्य से बेटी जन्म उत्सव पर सहजन फली का पौधा वितरित किया गया। जिले के विभिन्न ब्लॉक में अब तक एक लाख से अधिक सहजन फली के पौधे वितरित किए जा चुके हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि ड्रमस्टिक या सहजन फली का पौधा सुपर फूड के रूप में प्रचलित है। इस पौधे में एंटी आक्सीडेंट्स, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन सहित रिच न्यूट्रिशंस वैल्यू के संबंध में जानकारी को आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का कार्य भी किया गया है , इसका परिणाम भी एनीमिया मुक्ति के साथ-साथ लिंगानुपात बढ़ोतरी के रूप में नजर आ रहा है।

जिले की करीब ढाई लाख बालिकाएं हुई एनीमिया मुक्त
इस मिशन में मिशन अगेंस्ट एनीमिया घटक के तहत गत दो वर्षों में ढाई लाख महिलाओं को एनीमिया मुक्त बनाया गया।
वर्ष 2022 में प्रारम्भ किए गए इस अभियान के तहत पहले वर्ष में एक लाख 3 हजार 960 बालिकाएं मॉडरेट श्रेणी में चिह्नित की गई थीं तथा 631 बालिकाओं में सीवियर एनीमिया पाया गया था । नियमित मॉनिटरिंग कर इन बालिकाओं को विशेष उपचार दिया गया, जिसके बाद तकरीबन सभी बालिकाओं को 11 से अधिक हीमोग्लोबिन श्रेणी में लाया जा सका। इन बालिकाओं को विशेष उपचार के रूप में आयरन सुक्रोज व फेरिक कार्बॉक्सी माल्टोस दवा दी गई।
अभियान के दूसरे वर्ष और सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। दूसरे वर्ष करीब ढाई लाख बालिकाओं की प्रथम जांच में मॉडरेट एनीमिक श्रेणी में 7 हजार 571 बालिकाएं पाई गई,‌जबकि मात्र 13 बालिकाएं ही ऐसी चिन्हित हुईं जिनका हीमोग्लोबिन स्तर 7 से कम था। मिशन शक्ति के विभिन्न कॉम्पोनेंट्स के रूप में किए गए कार्यों से जिले से लिंगानुपात बढ़ोतरी, कुपोषण मुक्ति और एनीमिया मुक्त बीकानेर की दिशा में सुखद परिणाम मिल रहे हैं।

पीबीएम सहित समस्त जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी का एक साथ किया गया निरीक्षण

जिला कलेक्टर सहित 8 अधिकारियों ने देखी पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाएं

उपखंड अधिकारियों ने किया उपखंड स्थित अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

बीकानेर , 24 जनवरी । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित विभिन्न अधिकारियों ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल, अन्य जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पीबीएम अस्पताल के मुख्य भवन के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में समुचित सफाई नहीं मिलने पर आवश्यक निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मरीज को समुचित इलाज मिलने के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलें। नियमित साफ सफाई रहे ।

उन्होंने कहा कि सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई हो, समय पर चद्दर बदली जाएं। उन्होंने मुख्य भवन में वार्ड निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर फीडबैक लिया ।जिला कलेक्टर ने शिफ्ट वाइज ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के मोबाइल नंबर बोर्ड पर अंकित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पंजीयन केंद्र ,दवा वितरण केंद्र , विभिन्न जांच मशीनों सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
पीबीएम हॉस्पिटल में आठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान जनाना अस्पताल में सभी चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित मिले तथा तीन नर्सिंग कर्मी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जनाना अस्पताल में 12 प्रसूति टेबल को कम बताते हुए इसे बढ़ाए जाने की बात कही।

एम सी एच विंग में निरीक्षण के दौरान दो कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कार्डियोलॉजी विभाग में दो में से एक कैथलैब को चालू पाया जबकि दूसरी लैब चालू नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। बाईपास सर्जरी के ऑपरेशन नहीं होने की रिपोर्ट दी। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान ट्रॉमा सेंटर में एक यूटीबी कार्मिक अनुपस्थित पाया गया। साथ ही अस्पताल के वार्ड में गद्दे और चद्दर चेंज करवाए गए तथा टॉयलेट आदि में सफाई व आवश्यक सामान रखने के निर्देश दिए।

सभी उपखंड अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण

जिले के विभिन्न उपखंड क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों उप जिला और जिला अस्पतालों का उपखंड अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री डूंगरगढ़ स्थित उप जिला अस्पताल में समुचित सफाई नहीं पाई गई, साथ ही बेस एंबुलेंस भी उपस्थित नहीं थी।

पूगल स्थित उप जिला अस्पताल में एक डॉक्टर, तीन नर्सिंग कर्मी और पांच अन्य कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू में दो चिकित्सक काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं तथा एक प्रयोगशाला सहायक अनुपस्थित पाया गया। अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चिकित्सक लगाए जाने की आवश्यकता बताई।

जिला चिकित्सालय कोलायत में भी दो चिकित्सक ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में मरीजों ने महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने और सोनोग्राफी मशीन पर विशेषज्ञ पद स्वीकृत नहीं होने के चलते स्टाफ की मांग की।
नोखा स्थित जिला अस्पताल में मरीज और एंबुलेंस के लिए पार्किंग स्थान की कमी पाई गई । यहां जिला अस्पताल में पर्ची वितरण व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता बताई गई ।साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।
_____

पशुओं के प्रति दया व क्रूरता निवारण जागरूकता के लिए कार्यक्रम गुरुवार को

बीकानेर,24 जनवरी। पशुपालन विभाग राजस्थान द्वारा 14 से 30 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जिला संयुक्त निदेशक डॉ शिव प्रसाद जोशी ने बताया कि पखवाड़े में पशुओं के प्रति दया, करुणा एवं कल्याण के लिए जनसाधारण में जागृति एवं क्रूरता निवारण के लिए वातावरण निर्माण के उद्देश्य से गुरुवार को समारोह का आयोजन जस्सूसर गेट स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास रहेंगे।

डॉ शिव प्रसाद ने बताया कि पशु परिवहन नियम, लावारिस घायल पशुओं को समय पर चिकित्सा पहुंचाने, जन सामान्य के माध्यम से पशु कल्याण जीव जंतुओं के प्रति क्रूरता निवारण संबंधित विषयों पर विशेषज्ञ द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि समारोह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जीव जंतुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने की दृष्टि से जिले की विभागीय संस्थाओं द्वारा अपने कार्यों के साथ-साथ अन्य पशु कल्याण कार्य संपादित किया जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक पशु से संबंधित बीमारियों के निवारण एवं पशुपालन चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक पशुओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *