बीकानेर के सरकारी समाचार
- जिला कलेक्टर ने एफसीआई और संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
- छत्तरगढ़ मंडी में सरकारी गेहूं पर आढत देने की मांग के संबंध में 14 मई तक समाधान के निर्देश
बीकानेर 1 मई । गौण मंडी प्रांगण छत्तरगढ़ में एफसीआई द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद पर व्यापारियों को आढत नहीं दिए जाने के संबंध में 14 मई तक व्यापारियों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रण मैनेजर एफसीआई, उपखंड मजिस्ट्रेट और तहसीलदार के साथ बैठक कर व्यापारियों की आढ़त संबंधी समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष व्यापार मंडल विकास समिति छत्तरगढ़ और व्यापारियों ने कार्य सुचारू रूप से चलने देने पर सहमति जताई और हड़ताल नहीं करने का आश्वासन दिया। कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि मंडी में वर्तमान में मंडी में व्यापार सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति अनाज बीकानेर के गौण मंडी प्रांगण छत्तरगढ़ में व्यापार मंडल विकास समिति छत्तरगढ़ और समस्त आढत व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद पर आढत नहीं दिए जाने का विरोध जताया गया था।
इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मंडी में सुचारू रूप व्यापार चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने एफसीआई को इस संबंध में कार्रवाई के लिए अगले दो हफ्ते का समय देते हुए की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक तीन दिन में सूचना उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
————
अनाधिकृत रूप से ‘प्रेस’ लिखे वाहनों के खिलाफ हो कार्यवाही
बीकानेर प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
बीकानेर, 1 मई। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, सचिव कुशालसिंह मेडतिया और शिव भादाणी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम को ज्ञापन देकर ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की, जिन्होंने अपने दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों पर अनाधिकृत रूप से ‘प्रेस’ लिखावाया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अनेक वाहनों पर ‘प्रेस’ लिखा हुआ है, जबकि उनका मीडिया से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे सभी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानों तक इसकी सूचना कर दी जाएगी और ऐसा वाहन पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
————–
कृषि निरीक्षकों की टीमों ने कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया सघन निरीक्षण
बीटी कपास बीज के लिए 20 नमूने, अमानक पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
बीकानेर, 1 मई। आगामी खरीफ सीजन के मध्य नजर कृषि विभाग के कृषि निरीक्षकों की टीम सक्रिय हो गई है। आयुक्त (कृषि) कन्हैयालाल स्वामी द्वारा प्रदत निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी की अगुवाई में कृषि निरीक्षकों की टीम ने लुणकनसर, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ आदि क्षेत्रों में कृषि आदान प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया एवं बीटी कपास के 20 नमूने आहरित किये।
संयुक्त निदेशक चौधरी ने बताया कि आगामी खरीफ सीजन के मध्यनजर बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के क्रम में आगामी दिनों में भी कृषि आदान निरीक्षक बीटी कपास फसल के बीजों के सैंपल प्रमुखता से लेंगे। चौधरी ने बताया कि जिले में कपास का क्षेत्रफल एवं उत्पादन व्यापक रूप से बढ़ रहा है। इसे ध्यान रखते हुए सभी कृषि निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जिले में आपूर्तित समस्त कंपनियों के समस्त लाॅट के बीटी कपास के नमूने आहरित करें व बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
चौधरी ने बताया कि जिले में मूंगफली की खेती का भी एक बहुत बड़ा क्षेत्रफल है। बीकानेर मूंगफली का एक बडा़ उत्पादक है। इसे ध्यान में रखते हुए कृषि निरीक्षक जिले में आपूर्ति मूंगफली बीज के समस्त लाॅट के सैंपल लिया जाना सुनिश्चित करें। किसानों को गुणवत्तायुक्त सही बीज मिले, यह कृषि विभाग की प्राथमिकता है। इसलिए सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त कार्यवाही में कृषि निरीक्षक कैलाश चौधरी के साथ भैराराम गोदारा, अमर सिंह गिल, महेंद्र प्रताप, मीनाक्षी पंवार , गिरिराज चरण ओमप्रकाश तर्ड कृषि विभागीय अधिकारी टीम में साथ रहे।
———–
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर, 1 मई। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को सांसद और विधायक निधि के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के कार्य समयबद्ध रूप से पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
मनरेगा के तहत हुए कार्य की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में अधिक श्रमिक नियोजित करने को कहा। मनरेगा में भुगतान कार्य लंबित संहित अन्य कार्यों में शिथिलता बरतने पर जिला कलेक्टर ने पूगल, बज्जू खालसा, खाजूवाला और नोखा विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई और कार्यवाही प्रस्तावित करने को कहा। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप अमृत सरोवर कार्य प्रारम्भ करवाने,आगामी मानसून के लिए दिए गए पौधारोपण लक्ष्य के लिए रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने कहा कि जिले में रोहिड़ा ,मीठा नीम और इमली जैसे पौधों का प्राथमिकता से रोपण करवाया जाए।
सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने विभागीय प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिन पंचायत समितियों की प्रगति धीमी है वे विशेष ध्यान दें । सभी विकास अधिकारी मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति एप के माध्यम से ऑनलाइन करवाना सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को फील्ड विजिट करने के निर्देश
इससे पहले पंचायती राज विभाग की योजनाओं के अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेंस कार्यों की समीक्षा की गई । जिला कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारी गहन मॉनिटरिंग करें तथा नियमित फील्ड विजिट किये जाएं। उन्होंने काम पूरे करवा कर समय पर सीसी भिजवाने के भी निर्देश दिए।
श्रीमती वृष्णि ने कहा कि यदि विभागीय समन्वय के कारण कार्य अधूरा है तो समन्वय बढ़ाया जाए, इसके लिए संबंधित विभाग आवश्यक बैठक आयोजित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
डीएमएफटी के तहत स्वीकृत 32 आंगनबाड़ी केंद्रों में से पूर्ण हो चुके कार्य की पूर्णता रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने बकाया कार्य जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव लेकर स्वीकृत करवाएं। बिजली से वंचित केंद्रों में डिस्काम तुरंत कनेक्शन करवाएं। जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने कहा कि जिन सरकारी कार्यालयों व विभागों के पास पट्टे नहीं है वे सक्षम स्तर पर शीघ्र आवेदन भिजवाएं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित समस्त विकास अधिकारी उपस्थित रहे।