चोरों का चारागाह बना बीकानेर हर रात हो रही है चोरी
- नयाशहर के बाद अब कोटगेट थाना क्षेत्र में चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए के गहने
बीकानेर , 27 अक्टूबर। बीकानेर लगता है चोरों के लिए चारागाह बन गया है। कई दिनों से लगातार चोरियों का क्रम बना हुआ है। पुलिस में रिपोर्ट भी मश्कत के साथ दर्ज होती है और दर्ज होने के बाद भी पुलिस भी भगवान भरोसे ही रहती है।
आज भी चौखूंटी एरिया में एक घर से अज्ञात युवक चोरी करके फरार हो गए। चोरी में सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही नगदी भी थी। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। शहरी क्षेत्र में अब औसतन रोज एक-दो चोरी की घटनाएं हो रही है। वहीं बाइक चोरी की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
चौखूंटी रेलवे फाटक के पास ही रहने वाली सुनंदा शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके घर में घुसे युवकों ने पचास हजार रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। जेवरात में चार तौले का सोने का सेट, चार अंगुठियां, एक तौले की चेन, चार चांदी की पायल और 16 बिच्छुड़ी और दस चांदी के सिक्के चोरी हो गए। घटना 23 अक्टूबर की है लेकिन कोटगेट पुलिस ने बी एन एस की धारा 331 (4 ) व 305 (1 ) के तहत एफआईआर अब दर्ज की है। जांच हेड कॉस्टेबल मांगीलाल को सौंपी गयी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, ऐसे में चोरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है। शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर कोटगेट, नयाशहर और सदर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है।