सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री से मिला बीकानेर जिला उद्योग संघ रखी ये मांग

shreecreates

बीकानेर , 14 जनवरी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री गौतम कुमार दक का स्वागत कर मांग पत्र सौंपा | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को हवाई सेवा का संचालन हो रहा है | जिससे अपने व्यापारिक अथवा निजी कार्यों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है |

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर के औद्योगिक व्यापारिक व सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली- बीकानेर- दिल्ली फ्लाइट को पूरे सप्ताह के लिए चलवाया जाए तथा इस हवाई सेवा को राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर से भी जोड़ा जाए | इसके अलावा बीकानेर के लिए प्रस्तावित स्पाईजेट की बीकानेर से मुंबई व सूरत के रूट पर भी फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू करवाई जाए | साथ ही विमान कंपनियां जिस घाटे से आशंकित है उसको राज्य सरकार की RCS स्कीम में लेते हुए आशंकाओं को दूर किया जाना भी आवश्यक है ताकि बड़ी विमान कंपनियां बीकानेर से महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने में सक्षम हो सके | इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र किराडू, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जुगल राठी एवं विजय नौलखा आदि उपस्थित हुए |

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *