हीट वेव की चपेट में आ रहा है बीकानेर,अगले दो दिन में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा


- अगले दो दिन में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा, मौसम विभाग की चेतावनी
बीकानेर , 5 अप्रैल। बीकानेर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को बीकानेर का अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है, वहीं आने वाले दो दिन में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अप्रैल महीने में ही हीट वेव शुरू होने से अब मई और जून में पारा पचास डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।



मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीकानेर में सात अप्रैल को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं रविवार को 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की आशंका है। अधिकतम तापमान में हर रोज दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी ने आम आदमी को सड़क पर निकलना मुश्किल कर दिया है। गुरुवार को तापमान में मामूली कमी आई थी, लेकिन अब अचानक से बढ़ोतरी परेशानी का कारण बन सकती है।


बीकानेर व पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में सूर्यदेव आग उगलने की तैयारी में है। जैसलमेर, जोधपुर, बाडमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर सहित अनेक क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान के मानचित्र में तापमान प्रदर्शित करते हुए चित्र जारी किया है, जिसमें अधिकांश हिस्सा लाल नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में बीकानेर में तापमान पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ सकता है। बाडमेर में तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस तक शुक्रवार को ही पहुंच गया। यहां अगले दो दिनों में इसमें भी बढ़ोतरी हो सकती है।