यूँ ही नहीं कहा जाता बीकानेर को छोटी काशी
- मेडिसिन विंग के निर्माण से मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम हो जाएगा अमर :- मदन दिलावर
बीकानेर , 22 अक्टूबर। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के हित में किये गये कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है | किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो गया और आश्चर्य भी हुआ कि कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जन हितार्थ दान में दे सकता है |
मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा तकरीबन 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही मेडिसिन विंग से ट्रस्ट का नाम अमर हो जाएगा और बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा | यह शब्द शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन मेडिसिन विंग के अवलोकन पर कहे | मूंधड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि हमारे आदर्श ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा की यही सोच है कि हमने जो धन उपार्जित किया है वो समाज का है और हमारी यह भावना है कि समाज से कमाया हुआ हम वापस समाज को लौटाएं |
ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण प्रकल्पों पर समाज से उपार्जित धन को समाज के लिए खर्च करना है और हमारा यह पूर्ण प्रयास भी रहेगा कि यह अस्पताल सुरक्षा एवं साफ़ सफाई की दृष्टि से भी पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान बनाए | मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसका निर्माण पूर्ण कर इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा |
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि महाराजा गंगासिंह जी की इतनी बड़ी सोच थी और उनके द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिए इतनी बड़ी जगह छोड़ी गई और इसी बड़ी सोच वाले महान व्यक्तित्व महाराजा गंगासिंह जी, महाराजा सादुल सिंह जी एवं प्रिंस विजय सिंह की हस्त निर्मित मूर्तियाँ बनवाई गई है। साथ ही दीवारों पर धन्वंतरी भगवान की मूर्ति के साथ साथ अन्य चित्रकारियाँ भी बनाई गई है |
इस निर्माणाधीन अस्पताल भवन में पीबीएम अस्पताल बीकानेर में लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से 480 बैड के मेडिसिन विंग, कोटेज, रोगी वार्ड, आईसीयू, आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग हॉल, डॉक्टर्स चेंबर, पूरे बेसमेंट में कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 4.5 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, 2 लाख लीटर का ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम, रोगियों के परिजनों हेतु वेटिंग एरिया व केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा । साथ ही मरीज के साथ आने वाले परिजनों के बैठने व सोने के लिए साइड बैड भी इस अस्पताल का आकर्षण रहेंगे |
इस अवसर पर श्यामसुन्दर सोनी, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, विनोद जोशी, पिंटू राठी, बनवारीलाल शर्मा, शैलेंद्र यादव, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, रघुराम आदि उपस्थित हुए |