नगर निगम बीकानेर, यूडी टैक्स नहीं देने पर तीन माह के लिए सीज होंगे दो भवन, आदेश जारी  

shreecreates

बीकानेर ,6 मार्च । नगर निगम अब यूडी टैक्स वसूली के लिए सख्ती करेगा। वित्तीय वर्ष पूरा होने के साथ ही टैक्स वसूली का दबाव है। यूडी टैक्स न नहीं देने वालों के प्रतिष्ठान अब सीज करने की तैयारी बुधवार को शुरू कर दी गई। निगम ने यूडी टैक्स के बकाएदारों के सैकड़ों प्रतिष्ठानों की सूची बना ली है। फिलहाल दो भवनों को 3 महीने के लिए सीज करने के आदेश जारी हो गए हैं।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

दरअसल नगर निगम का करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए यूडी टैक्स बकाया है। जो लोग नगर निगम पर सड़क ठीक ना करने, गडढे, सीवरेज जैसी छोटी मोटी शिकायतें करते हैं वे ही लोग खुद निगम को समय पर टैक्स जमा नहीं करते। इस साल का ही निगम को करीब 10 करोड़ रुपए यूडी टैक्स वसूलना है मगर अब तक करीब सवा दो करोड़ रुपए ही टैक्स जमा हुआ। इसलिए अब निगम सख्ती पर उतर आया। इसलिए जिन लोगों का टैक्स बाकी है वे अब सावधान हो जाएं क्योंकि नगर निगम की टीम कभी भी बिल्डिंग सीज करने आ सकती है।

pop ronak

जिन लोगों को नोटिस मिल चुका उन पर तो गाज गिरनी तय है। बुधवार को निगम आयुक्त ने टीम बनाकर नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 131,132 और 133 की शक्तियों का उपयोग करते हुए सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा के पास एक बल्डिंग को 3 महीने के लिए सीज करने के आदेश जारी किए। कई बार नोटिस के बाद भी यूडी टैक्स जमा नहीं किया गया। दूसरी कार्रवाई नोखा रोड जैन कॉलेज के पीछे होगी। वहां भी टैक्स बकाया होने पर बिल्डिंग को 3 महीने के लिए सीज करने के आदेश कर दिए।

नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने इसके आदेश जारी करते हुए उपायुक्त यशपाल आहूजा को आदेश की पालना के लिए अधिकृत किया। संभावना है कि गुरुवार को ये दोनों भवन सीज किए जा सकते हैं। इसके अलावा निगम की टीम बुधवार को गजनेर रोड पहुंची और यूडी टैक्स जमा कराने के लिए कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *