रातभर अंधेरे में रहा बीकानेर तूफानी आंधी से जगह-जगह बिजली के पोल गिरे, घरों में दुबका रहा प्रशासन


- नौतपा से पहले अंधड़ का कहर: 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं, पोल-पेड़ गिरे, अंधेरे में शहर-गांव
बीकानेर , 25 मई। पश्चिमी दिशा से शनिवार रात आए धूल भरे बवंडर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पूरे जिले में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए। इसके साथ ही पेड़ गिरने से राजमार्गों पर यातायात भी प्रभावित हुआ। देर रात तक बीकानेर शहर सहित पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।




शनिवार की रात बीकानेर में तेज अंधड़ के बाद गुल हुई बिजली कहीं रात तीन बजे बाद सुचारु हुई तो कहीं सुबह पांच बजे तक भी लाइट शुरू नहीं हो सकी। दरअसल, शहर और गांव में जगह-जगह बिजली के पोल गिर गए, कहीं विज्ञापन हॉर्डिंग्स बिजली के तारों पर आ गए। एक-एक फॉल्ट को चैक करने के बाद बिजली विभाग ने सप्लाई फिर से शुरू की। उधर, लूणकरनसर में भारी नुकसान बाद स्थानीय लोग प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करते रहे लेकिन किसी ने बात नहीं की।


लूणकरणसर कस्बे कई गांवों में तेज आंधी से भारी तबाही होने की सूचना मिल रही हैं। उपखंड प्रशासन के अधिकारी बेपरवाह नजर आए। लूणकरणसर कस्बे में आंधी से पशुचिकित्सालय से जलदाय विभाग तक बिजली की हाईटेंशन लाइन टूट कर जमीन को छू रही थी, जिसकी सूचना के लिए ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उपखंड कार्यालय से जुड़े अधिकारियों को भी फोन किए गए लेकिन हालात वहां भी जस के तस मिले। आपदा नियंत्रण कक्ष का तो फोन ही खराब था। लोग फोन कर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ कोई उठाने वाला नहीं था। सुबह होते-होते इन हाई टेंशन लाइनों के पास ही आग लग गई। घास और कचरे में लगी आग भयावह हो सकती थी लेकिन लोगों ने अपने स्तर पर पानी डालकर इस आग को बुझाया। धूलभरी आंधी रात करीब 8.30 बजे खाजूवाला की तरफ से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ी। रात करीब पौने दस बजे बीकानेर शहर से होकर गुजरी। महाजन क्षेत्र में आंधी से कई पेड़टूटकर नेशनल हाइवे पर गिर गए। इससे कुछ देर यातायात भी प्रभावित हुआ। लूणकरनसर, महाजन, अर्जुनसर में सड़क किनारे दुकानों के टीन-छप्पर भी उड़ गए। बीकानेर शहरी क्षेत्र में कई जगह होर्डिंग और बिजली पोल पर लगे फ्लैक्स गिर गए। आंधी से धूल का गुबार इस कदर छाया कि कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी कुछ देर तक थमी रही।
ईंट भट्टों पर गुणे में आग लगी
खाजूवाला क्षेत्र में आंधी के दौरान तीन ईंट भट्टों पर गुणे के ढेर में आग लग गई। खाजूवाला संवाददाता के अनुसार रावला रोड 13 केएनडी ईंट भट्टा, पावली रोड ईंट भट्टा और भागू रोड़ ईंट भट्टा पर आग लगी। खाजूवाला मार्ग पर 365 हैड सहित कई जगह पेड़ गिर गए। इससे बसें व अन्य वाहन सड़क मार्ग पर फंस गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से पेड़ों को सड़क से हटाया। सीओ अमरजीत चावला, एसडीएम रमेश कुमार, नगर पालिका ईओ सोहनलाल सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
शहर-गांव में टूटे पेड़
बीकानेर शहर और गांव में कई जगह पेड़ गिर गए हैं। पेड़ गिरने से अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पीबीएम अस्पताल के पास, पब्लिक पार्क सहित कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने की सूचना है।