जिला स्तरीय U-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर रॉयल व डीडीसी सी जीते
बीकानेर , 1 अगस्त। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे सादूल कल्ब क्रिकेट मैदान मे चल रही जिला स्तरीय U-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत गुरुवार को खैल गये मैच मे बीकानेर रॉयल ने जेएमडीवीसी को 4 विकेट से डीडीसीसी ने विवेकांनद को 29 रनो से हराया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि जेएमडीवीसी पहले खैलते हुऐ 25 ओवर 93 रन बनाये जिसने धूर्व ने 15 व अनमोल ने 14 रन बनाये बीकानेर रॉयल के मयंक स्वामी ने 3 विकेट लिये लक्षय का पीछा करती बीकानेर रॉयल 26 ओवर मे 6 विकेट पर 95 रन बनाये जिसमे नारायण 17 रन ,अंकित 17 रन , देव ने 16 रन बनाये।
जे एम डी वी के, रोनक, प्रकाश, रवि, अनमोल, ओजस सभी ने एक एक विकेट लिये दूसरे मैच मे डीडीसीसी 30 और मे 5 विकेट पर 180 रन बनाये विवेकानंद की टीम पीछा करती 30 ओवर मे 6 विकेट पर 151 रन बना सकी। जेतस कल्याणी ने 61 रन व सदीप ने 27 रन बनाये
प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि गुरुवार को सभी लीग मैच सम्पात के बाद कल शुक्रवार को पहला सेमी फाइनल मैच कृष्णा स्पोर्टस व रेस्ट ऑफ बीकानेर के मध्य खेला जायेगा।