पाकिस्तान में बमबारी के बाद बीकानेर के स्कूल बंद, होम एग्जाम भी स्थगित


कलेक्टर के आदेश पर होम एग्जाम भी स्थगित, अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां भी रद्द



बीकानेर , 7 मई। बीकानेर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा के निर्देशानुसार आज सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा, आज की गृह परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. इस निर्णय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई है.


खाजूवाला ब्लॉक में जिला प्रशासन के आदेश के बाद सरकारी और निजी विद्यालय आज से बंद रहेंगे. बॉर्डर क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अध्यापकों को स्कूलों में ही उपस्थित रहना होगा. इसके अलावा, राज्य समान परीक्षाएं भी आज से स्थगित कर दी गई हैं. सीबीईओ बद्रीराम ने इस जानकारी की पुष्टि की है और उपखंड के अधिकारियों ने भी इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बीकानेर में सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। स्कूल में इन दिनों होम एग्जाम चल रहे हैं, जिसे स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी रामगोपाल शर्मा ने ये आदेश दिए हैं। उधर, कलेक्टर ने एक अन्य आदेश में जिले के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है।
आज होने वाली परीक्षा भी स्थगित
भारत ने देर रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके चलते पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की जवाबी कार्रवाई की आशंका में स्कूलों में छुट्टी की गई है। शर्मा ने बताया- कलेक्टर के आदेश पर छुट्टी की गई है। बुधवार की परीक्षा भी स्थगित की गई है। गुरुवार और इससे आगे की परीक्षा स्थगित है या नहीं? इसके बारे में देर शाम तक स्थिति स्पष्ट करके निर्देश जारी किए जाएंगे। ऐसे में फिलहाल सिर्फ बुधवार के एग्जाम स्थगित किए गए हैं।
टीचर्स को लेकर आदेश जारी नहीं
टीचर्स को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में टीचर्स को नियमित रूप से स्कूल जाना होगा। बुधवार को ही बीकानेर में मॉक ड्रिल होगी, ऐसे में टीचर्स को इसमें सहयोग भी करना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स की छुट्टी बुधवार के बाद भी रहेगी या नहीं? ये स्पष्ट नहीं है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने आगामी आदेश तक छुट्टी के निर्देश दिए हैं। अब इस बारे में अलग से आदेश जारी होंगे।