बीकानेर श्री छः न्याति महासंघ की जिला कार्यकारिणी घोषित

  • जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने की घोषणा, हेमन्त गौड उपाध्यक्ष नियुक्त

बीकानेर , 25 जून। श्री छः न्याति महासंघ के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा की अनुशंसा पर बीकानेर जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने जिला कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कौशल शर्मा ने बताया की जिले के छः न्याति समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करने वाले प्रबुद्धजनों को कार्यकारिणी में शामिल कर उनके अनुभवों से समाज को सशक्त और एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा।

mmtc
pop ronak

शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे हेमन्त गौड, सत्य प्रकाश शर्मा, आलोक शर्मा, अरविंद पारीक, इतिहास गौड, नीरज तिवाड़ी, महेंद्र पाल शर्मा, महेंद्र कुमार महर्षि व सुभाष चंद्र ओझा को जिला उपाध्यक्ष एवम निरंजन सारस्वत, शिव शंकर बच्छ, ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश दाधीच, पियूष गौड,भानु प्रकाश शर्मा, अखिल पंचारिया, हिमांशु गौतम, अंकित दुबे, तनुज सारस्वत, नरपत लाल पालीवाल और अनिरुद्ध पारीक को जिलामंत्री नियुक्त किया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुवे सामाजिक दायित्वों का पूर्ण क्षमताओं से निर्वहन करने का आव्हान किया। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यकारिणी ने शर्मा का आभार व्यक्त करते हुवे पूर्ण निष्ठा के साथ समाज में अपनी भागेदारी निभाने की बात कही।

जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सभी न्यातों से प्रतिनिधित्व लिया गया तथा सामाजिक सरोकारों से जुडे सक्रिय विप्र बंधुओं को स्थान मिला । जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज में इन नियुक्तियों से प्रसन्नता की लहर है ।आगामी बैठक के पश्चात शपथग्रहण का कार्यक्रम निश्चित किया जाएगा ।

महासंघ अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा तथा महासंघ महामंत्री ओंकारमल पारीक ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की । खेताराम तावणिया, हरिगोपाल उपाध्याय , जयदयाल पंचारिया , प्रमोद शर्मा , डा. पवन दाधीच , ओमप्रकाश शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारिणी का अभिनंदन करते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी है।

महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल व्यास और सम्पत पारीक ने कार्यकारिणी में युवाओं को प्रतिनिधित्व दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *