बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने देखी उद्योग संघ की आर्ट गैलेरी

shreecreates

बीकानेर , 25 जनवरी। बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन के पदाधिकारियों ने बीकानेर जिला उद्योग संघ में आर्ट गैलेरी का अवलोकन किया | बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों, यहाँ के उद्योग धंधे, शहर का पुराना व नया स्वरुप , मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा हो या यहाँ का चर्च इन सभी शहर की विरासतों को एक ही छत के नीचे फोटो आर्ट गैलेरी के रूप में बीकानेर जिला उद्योग संघ ने दर्शकों के लिए स्थापित किया है। संविधान का निर्माण करने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं से सुसज्जित संविधान गैलेरी का निर्माण करवाया गया है | यह शब्द बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन के अध्यक्ष माणक कोचर ने कहे साथ ही कहा कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस नई पहल से इसको मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं है | इस गैलेरी में रियासतकालीन बीकानेर से लेकर वर्तमान के आधुनिक बीकानेर की झलक को बखूबी दर्शाया गया है | गैलेरी के माध्यम से यहाँ के उद्योग, कला, साहित्य, तीज त्योंहारों व रम्मतों को साकार किया गया है |

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

बीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स एसोसिएसन सचिव एडवोकेट दीपक व्यास ने बताया कि गैलेरी देखने के बाद लगता है कि एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर के दर्शन हो गये हैं | यह गैलेरी निश्चय ही आने वाली पीढी के लिए बीकानेर को जानने समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बच्चों का ज्ञान मोबाइल की दुनिया तक ही सिमट कर रह गया है जिससे उनका विकास और ज्ञान पूर्णतया विकसित नहीं हो पा रहा है | इस आर्ट गैलेरी का निर्माण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास करना भी है ताकि वर्तमान के बच्चे पुराने समय में खेले जाने वाले खेलों, संस्कारों व रीति रिवाजों का पूर्ण अध्ययन कर उसको वर्तमान परिवेश में अपना सके |

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

आर्ट गैलेरी में बीकानेर के उद्योग धंधों को भी दर्शाया गया है ताकि बच्चे यहाँ के उद्योगों के बारे में पूर्णतया जानकारी हासिल कर सके और भविष्य की राह का निर्माण कर सके । इस अवसर पर डी.एस. बोहरा, दिनेश कुमार मिश्रा, अजय व्यास, आर.जी. पुरोहित, सुधीर भाटिया, संदीप राजपुरोहित, मदन मोहन व्यास, नरेंद्र अग्रवाल, श्रीकांत व्यास, सुशिल हर्ष, निशांत बिस्सा, मनमोहन मोदी, दिनेश अग्रवाल, रामस्वरूप चांडक, इकबाल खान, शशांक खत्री, संतोष व्यास, बी.के. मोदी, अनुराग शर्मा, अभिषेक जैन, असगर अली छींपा, वाई.पी. मदान आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *