बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने चरमराई सफाई व्यवस्था का उठाया मुद्दा

  • एसोसिएट संसस्थाओं के साथ की चर्चा, व्यापारियों को की जायेगी समझाईश-राठी
बीकानेर , 27  फ़रवरी।  बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की एसोसिएट संस्थाओं के प्रतिनिधियों व सदस्यों की उपस्थिति में बीकानेर नगर निगम की सफाई व्यवस्था के सुधार हेतु चर्चा एवं सुझावों की बैठक का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसायी नरपरत सेठिया ने की। इस अवसर पर बीकानेर शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थलों केईएम रोड़, खजांची मार्केट, जैन मार्केट, तौलियासर भैरू जी गली मार्केट, कोटगेट़ क्षेत्र में सफाई की सुचारू व्यवस्था रखने एवं व्यापारियों को आ रही समस्याओं के सन्दर्भ में चर्चा की गई।
इस बैठक में अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य उपरोक्त क्षेत्रों के व्यवसायियों को साफ सफाई व निगम से अन्य समस्याओं का पत्राचार नियमित होता है परन्तु बीकानेर नगर निगम द्वारा कोई उचित एवं आवश्यक कार्यवाही न होने के कारण व्यापारियों में रोष है एवं निगम की साख भी खराब हो रही है। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की बैठक में प्राप्त उचित शिकायतों व सुझावों को निगम अधिकारियों के संज्ञान में लाएगें। इस अवसर पर राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल तक सभी व्यापारी अपने निर्धारित स्थान तक ही विक्रय सामग्री रखें, फुटपाथ से बाहर न आए। इसके अलावा प्रतिष्ठानों में डस्टबिन रखनें,  डस्टबिन प्रतिदिन भरने पर टिप्पर में खाली करने इत्यादि की समझाईश व्यापारियों से की जाएगी। मण्डल की कार्यकारिणी के सचिव संजय सांड ने उपस्थित प्रतिनिधि एवं सदस्यों का स्वागत किया और बैठक संबंधित एजेण्डा प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
चर्चा के दौरान विक्की चड्डा अध्यक्ष भैरू जी गली मार्केट संघ ने सफाई हेतु प्रतिदिन 2 बार एवं नाली की सफाई हेतु सप्ताह में 02 बार करवाने का सुझाव दिया। विलयम शर्मा सचिव केईएम रोड़, एसोसिएशन ने टिप्पर जो प्रातः 8ः30 बजे आते है उन्हें प्रातः 10ः30 बजे करवाने की मांग रखी। क्योंकि प्रातः 8ः30 बजे दुकानें बन्द रहती है, जिससे व्यापारियों को कोई लाभ नही होता। शिव सिंह, अध्यक्ष खजांची मार्केट ने बताया कि दाऊजी मन्दिर से सार्दुल सिंह सर्किल तक सीवरेज की समस्या के मैन हाॅल जाम होने की वजह से राहगीरों व ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, इनमें मुख्यतः तौलियासर भैरूजी मन्दिर के आगे, प्रेम जी पाॅइन्ट व कोटगेट है इन्हें साफ करवाना अत्यन्त आवश्यक है। जय दयाल डूडी, प्रतिनिध अनाज मण्डी ने बताया कि कोटगेट के पास स्थित महिला शौचालय की स्थिति दयनीय है। साफ-सफाई न होने की वजह से महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसे साफ करवाया जाना भी आवश्यक है।
जतिन यादव सचिव केईएम रोड़, व्यापार एसोसिएशन ने बताया कि यूडी टैक्स के नोटिस व्यापारियों को भेजे जा रहे है जो कि न्यायसंगत नही है। क्योंकि काॅमर्शियल संस्थाओें के लिए यूडी टैक्स कम से कम 900 वर्ग फुट की दुकान पर लागु होता है। इन एरिया में यातायात समस्या भी सर्वाधिक रहती है। इसके अलावा क्षेत्र में शराब का ठेका होने की वजह से महिलाओं व बालिकाओं को आवाजाही में दिक्कत होती है। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं जैसे रेलवे फाटक पार्किंग जैसी समस्याओं  पर चर्चा की गई। इसी चर्चा में अध्यक्ष जुगल राठी की अध्यक्षता में कल नगर निगम, आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर इन सभी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में वेद प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष बीकानेर पापड़ भुजिया उद्योग संस्थान, मनीष जोशी, राजीव अरोड़ा प्रतिनिधि खजांची मार्केट एसोसिएशन, पंकज गहलोत सचिव, भैरूजी गली मार्केट सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *