बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल राठी ने आभार जताया


बीकानेर , 7 फ़रवरी। बीकानेर से दिल्ली नियमित फ्लाइट विस्तार करने पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल राठी ने दोनों मंत्रीयों का आभार जताया। राठी ने कहा कि इस नियमित फ्लाइट के शुरू होने से बीकानेर व्यापार एवं उद्योग जगत में खुशी की लहर है।



राठी ने बताया कि अब तक बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट का समय अनुकूल नहीं था। व्यापारियों को आने जाने में काफि परेशानी का सामना करना पड़ता था परन्तु बीकानेर के उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों द्वारा समय बदलने व फ्लाइट को नियमित करने की मांग उठायी जाती थी। जिस पर मंत्री ने अपनी सजगता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट को आज नियमित किया हैं ।



राठी ने कहा कि बीकानेर उद्योग जगत के विकास के लिए राज्य सरकार एवं भारत सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इससे व्यापारियों का समय बचेगा तथा अन्य शहरों से जुड़ाव होगा । इस अवसर पर बीकानेर व्यापार मण्डल के अन्य सदस्य श्रीराम लोहिया, जयदयाल डूडी, संजय सांड, शान्ति लाल कोचर, सीता राम गोदारा, मेघराम गोदारा, किसन लोहिया, गौरव शर्मा, सुभाष मोदी, आशीष पारीक साथ थे।