बीकानेर में सुबह हुई रिमझिम बारिश, मौसम विभाग ने कल कोहरा छाने की जताई संभावना

shreecreates
  • जिले में दो दिन बारिश का अलर्ट

बीकानेर , 11 जनवरी। बीकानेर में मौसम बदल गया है। शनिवार की सुबह रिमझिम बारिश के साथ शुरू हुई। ये दौर रविवार तक चल सकता है। वहीं एक बार फिर कोहरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ही घने कोहरे की संभावना जताई है। बीकानेर सहित कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार से मौसम साफ हो जाएगा। शनिवार सुबह 5 बजे के बाद से ही हल्की रिमझिम बारिश ने बीकानेर को भिगोना शुरू कर दिया था। इस बीच सुबह सात बजे तक रिमझिम बारिश ने मौसम ही बदल दिया। सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई। अत्यावश्यक होने पर घर से निकल रहे लोग सर्दी का पूरे इंतजाम के साथ बाहर आए। अभी रविवार को मौसम साफ रह सकता है। मंगलवार तक की भविष्यवाणी में रविवार से मौसम पूरी तरह शुष्क बताया गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, उसमें जयपुर, पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू शामिल है। यहां मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने मेघगर्जन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी है। वहीं पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह दी है। बीकानेर के विख्यात बजरंग धोरा मंदिर से रिमझिम बारिश का शानदार दृश्य दिखाई दिया। यहां पहुंचे भक्तों ने मौसम का लुत्फ उठाया। आशीष दाधीच ने बताया कि सुबह छह बजे से सात बजे तक लगातार रिमझिम रही।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

तापमान में उतार-चढ़ाव

पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। गुरुवार की रात पारा नौ डिग्री सेल्सियस था, वहीं शुक्रवार की रात तेज हवा और ठंडक बढ़ने से पारा में कुछ कमी आई है। अब रविवार को अगर बारिश नहीं होती है तो तापमान में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार तक की भविष्यवाणी में बीकानेर में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। सर्दी कम होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *