अंतरराष्ट्रीय जर्नल में शोध पत्र का प्रकाशन से बीकानेर की डॉ. फेमिना अंजुम की सराहनीय उपलब्धि
बीकानेर , 28 सितम्बर। जब शिक्षा , साहित्य ,ज्ञान,विज्ञान सहित प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं विश्व स्तर पर अपनी काबिलियत का परचम फहरा रही हों तो भला बीकानेर कैसे पीछे रह सकता है ।
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली फेमिना अंजुम का बचपन से ही यह सपना था की वो विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नवाचार करेगी । बिना किसी खास सुविधाओं के अंजुम ने जुनून के बल पर उपलब्धियां हासिल करनी शुरू की और अब डॉ. फेमिना अंजुम द्वारा “Clonal expansion of multidrug-resistant enteric E. Coli” विषय पर किए गए शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय जर्नल “Exploring Veterinary Science: Insight and Innovations” में प्रकाशित किया गया है।
प्रबंध संपादक डॉक्टर अनिल चौधरी ने बताया की इस प्रतिष्ठित जर्नल की मुख्य संपादक डॉ. तरुणा भाटी के साथ डॉक्टर अनिता , डॉक्टर शिविका गुप्ता,डॉक्टर प्रवीण पिलानिया,डॉक्टर अभिषेक शर्मा,और डॉक्टर सुदेश कुमार की संपादकीय टीम जर्नल से जुड़ी हुई है ।
यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत शोध कार्य की गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है, बल्कि चिकित्सा एवं पशु विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए नवाचारों में उनके योगदान को भी मान्यता प्रदान करती है। डॉक्टर फेमिना अंजुम के पिता गफ्फार मोहम्मद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे इसी अपने कार्यों से समाज और विज्ञान जगत में देश का नाम रोशन करती रहेंगी ।