मेवाड़ दर्शन कर लौटा बीकानेर का यात्री समूह

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • राजस्थान में वनवासी कल्याण परिषद की मेवाड़ यात्रा संपन्न हुई

बीकानेर , 20 सितम्बर। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की मेवाड़ दर्शन की यात्रा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सितंबर माह में आयोजित की गई जिसमें बीकानेर के सुशील बंसल, राजेंद्र शर्मा, रतन सिंह निर्वाण,सुधा आचार्य, विजय शर्मा, कुसुम शर्मा, गर्वित, भव्य जैन, नमन नारायण सुरोलिया, जयंत सेठिया, दिनेश सोनी आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

उक्त यात्रा में आबू रोड, पिंडवाड़ा, मालप, मोरस, देवला ,कोटड़ा,बाघपुरा अरथुना, केलवाड़ा, सागवाड़ापाल,सोम घाटा आदि वनांचलीय क्षेत्रों में वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर, एकल विद्यालय तथा एकलव्य संस्कार केंद्रों का अवलोकन किया। साथ ही माउंट आबू, हल्दीघाटी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयसमंद आदि भ्रमण करते हुए त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़, बेणेश्वर धाम, एकलिंग जी महादेव, श्रीनाथजी और सांवलिया सेठ के भी दर्शन किए।

pop ronak

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ प्रस्थान करने पर उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर से यात्रियों को रवाना किया। यात्रा कार्यक्रम में वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, प्रदेश मंत्री शंकर लाल पटेल, प्रदेश छात्रावास प्रमुख राजेश कुमार का विशेष सानिध्य रहा साथ ही वनांचल शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश रावल जनजाति लोक कला प्रमुख रामलाल रनोरा और जनजाति संपर्क प्रमुख महेश व्यास की उपस्थिति भी यात्रा में पधारे समस्त सदस्यों का मनोबल बढ़ा रही थी।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वनवासी कल्याण परिषद द्वारा वनवासियों की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा कर विभिन्न क्षेत्रों में उनके सर्वांगीण विकास हेतु किया जा रहे कार्यों से नगर वासियों को अवगत करवाना तथा वनवासी और नगर वासियों के मध्य सेतू बन कर संवाद स्थापित करना है। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी आगंतुक यात्रियों का सम्मान किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *