बीकानेर के पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच को राष्ट्रीय स्तर के संतश्री पद से विभूषित किया गया

बीकानेर , 25 फ़रवरी। महाकुंभ प्रयागराज में आहुत राष्ट्रीय स्तर के सनातन धर्म सम्मेलन में भारतीय व सनातन संस्कृति में समर्पित 42 वे पूजन अनुष्ठान के साधक बीकानेर के पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच को राष्ट्रीय स्तर के संतश्री पद से विभूषित किया गया

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

महाकुंभ प्रयागराज में आहूत सनातन सेवा शिविर में इंद्रपीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी श्री गोपेश्वर चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय स्तरीय सनातन धर्म सम्मेलन हुवा सम्मेलन में सनातन मूल्यों की अभिवृद्धि की चर्चा के साथ आध्यात्मिक प्रवचन हुए ।

pop ronak

आध्यात्मिक, सनातन ,भारतीय संस्कृति में दिए जा रहे योगदान अनुसार बीकानेर के पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच को राष्ट्रीय “संतश्री “ के पद से विभूषित किया गया । सम्मेलन में जगतगुरु स्वामी श्री गोपेश्वर चैतन्य महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री कृष्णानंद कोलगिरी जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रमोदानानंद जी महामंडलेश्वर साध्वी श्री कृष्णा ब्रजेश्वरी जी दंडी स्वामी संत महात्माओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर के संतश्री पद का सम्मान पत्र प्रदत कर विभूषण समारोह हुआ।

CHHAJER GRAPHIS

संतश्री पद विभूषण समारोह की शुरुवात काशी के इग्यारह वेद शास्त्री द्वारा शिव दरबार के पूजन रुद्री पाठ के साथ अभिषेक के साथ हुवा राष्ट्रीय सनातन धर्म सम्मेलन में ढोल नगाड़ो के साथ राष्ट्रीय स्तर का संतश्री पद विभूषण समारोह हुवा समारोह में सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय स्तर के संतश्री पद से विभूषण किया जाकर दुपट्टा श्री फल प्रदान कर संतश्री सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

सनातन सेवा शिविर 10 जनवरी से लगातार महाकुंभ प्रयागराज में आवास भोजन सत्संग यज्ञ पूजन कथा अभिषेक के साथ जारी हे जो 27 फरवरी तक रहेगा पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (अध्यक्ष श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा)की सहभागिता से प्रयागराज में आहूत सनातन सेवा शिविर में बड़ी संख्या में शहर प्रदेश देश के सनातन भक्त लाभ उठा रहे हैं।

सनातन सेवा शिविर में विशेष अनुष्ठान हुए

सनातन सेवा शिविर में पूजन रूद्राभिषेक यज्ञ सत्संग कथा प्रवचन के साथ रुद्र चंडी आदि के महा यज्ञ हुवे पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के साथ उपस्थित सनातन भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया पूजन अनुष्ठान के साथ संत भंडारा हुवा इस पूजन अनुष्ठान में सनातन सेवा शिविर में आए सभी सनातन भक्तों को भागीदारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *