बिशनाराम सियाग ने शहीद हरिराम रेवाड़ को पुष्पचक्र अर्पित किए
बीकानेर, 06जनवरी। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गहरे गड्ढे में आर्मी ट्रक के गिरने से शहीद हुए नागौर निवासी हवलदार हरिराम रेवाड़ का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से आज सुबह बीकानेर पहुंचा।सैन्य अधिकारियों द्वारा कुछ समय के लिए स्थानीय म्यूजियम स्थित कैप्टन चन्द्र चौधरी स्मारक पर अन्तिम सलामी के लिए रखा गया, जहाँ पर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर अंतिम सलामी देते हुए सम्मान किया।
शहीद रेवाड़ के पार्थिव शरीर को यहाँ से सड़क मार्ग से नागौर जिले के जायल तहसील के गांव राजोद ले जाया जा रहा है, जहाँ से अन्तिम विदाई के लिए खेल मैदान धाटियाद रोड में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।