भाजपा ने राजस्थान में उम्मीदवारों की की घोषणा

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!


जयपुर , 9अक्टूबर।
भाजपा ने राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवारा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है।
राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम के एलान हैं। राजस्थान में भाजपा ने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

किन सांसदों को कहां से मिला टिकट?
भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवारा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा विद्याधरनगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और सांचोर से देवजी पटेल को टिकट दिया गया है।

mona industries bikaner

राजस्थान से आज जारी 41 भाजपा प्रत्याशियों की सूची
विधानसभा — उम्मीदवार का नाम
1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी
2-भादरा- संजीव बेनीवाल
3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी
6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी
10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत
19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
20-नगर- जवाहर सिंह बेडम
21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा
25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम
31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
32-बायतू- बालाराम मूंद
33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
40-माण्डल- उदयलाल भडाणा
41-सहाडा- लादूलाल पितलिया

राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम
200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा
मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी।
उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी।
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी।
विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।

सात से 30 नवंबर के बीच होंगे विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की।

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *