7 राज्यों में भाजपा की करारी हार 13 में 11 हारी

  • सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में इंडिया गठबंधन ने मारी बाज़ी, बीजेपी को मिली दो सीटें

नयी दिल्ली , 13 जुलाई। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खाते में केवल दो सीटें आई हैं. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इंडिया गठबंधन में जहां कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत का परचम फहराया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने चार, डीएमके और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है.

mmtc
pop ronak

इन उपचुनावों में हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर की जीत हुई है. कमलेश ने बीजेपी के होशियार सिंह को 32 हज़ार से ज़्यादा वोट से हरा दिया है।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

लेकिन सुक्खू को उनके गृह ज़िले हमीरपुर में बीजेपी ने झटका दिया है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष कुमार शर्मा क़रीब 1500 वोट से चुनाव जीत गए हैं. वहीं, हिमाचल की नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा जीत गए हैं.

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में हिमाचल की इन तीनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी। उनके इस्तीफ़े के बाद ये सीटें खाली हुई थीं।

इस साल फ़रवरी महीने में इन तीनों ही विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. इस बार तीनों ही उम्मीदवारों ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

वहीं, बीजेपी शासित मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह को जीत मिली है. वो 3252 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि बिहार की रुपौली सीट निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह के खाते में गई है।

तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट डीएमके के अन्नियूर शिवा ने एक लाख 24 हज़ार मतों से जीती है।

नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी ज़ाहिर की और लिखा कि अधिकतर सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिली है।

रुपौली सीट के बारे में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि “वहां न हम जीते, न वो जीते. वहां कोई और ही जीत गया।

बंगाल में TMC ने किया विपक्ष का सूपड़ा साफ

पश्चिम बंगाल में हुए चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया। टीएमसी कैंडिडेट कृष्णा कल्याणी ने रायगंज विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने बीजेपी के मानस कुमार घोष को 50077 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस के मोहित सेन गुप्ता 23116 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। बागदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की मधुपूर्णा ठाकुर ने जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के बिनय कुमार विस्वास को 74251 वोटों से शिकस्त दी। मानिकतला से भी टीएमसी उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने जीत हासिल की। राणाघाट दक्षिण सीट से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी विजयी रहे। उन्होंने बीजेपी के मनोज कुमार विस्वास को 39048 वोटों से हराया।

पंजाब में चला ​AAP का झाड़ू

पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों के अंतर से भाजपा के शीतल अंगुराल को हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं। लोकसभा चुनाव 2024 में जालंधर सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी दूसरे स्थान पर थी और आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर। लेकिन लोकसभा चुनाव के एक महीने के बाद जालंधर में स्थिति पूरी तरह से बदल गई। उपचुनाव में आम आदमी पार्टी पहले स्थान पर रही। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही।

उत्तराखंड में कांग्रेस ने बीजेपी का विजय रथ रोका

उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है। मंगलौर विधानसभा सीट पर आखिरी चार चरणों में उलटफेर की संभावनाओं के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली। काजी ने 422 वोटों से जीत हासिल की है। सभी 10 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को कुल 31,727 वोट मिले जबकि भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 31,305 वोट मिले। बसपा के उम्मीदवार उबेदुर्रहमान 19,559 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा को बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 5,224 मतों से मात दी है। लखपत बुटोला को 28,161 वोट और भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 22,937 वोट मिले।

हिमाचल में भी कांग्रेस का शानदान प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली तो वहीं बीजेपी एक सीट पर ही जीत पाई। हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार के.एल. ठाकुर को 8,990 मतों से हरा दिया। देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह को 9,399 मतों के अंतर से शिकस्त दी। वहीं भाजपा के आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा सीट पर 1,571 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बादशाहत कायम

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। पार्टी के उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह ने इस सीट पर जीत हासिल की है। इस क्षेत्र में 10 जुलाई को हुए मतदान में 78.71 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। यहां भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के प्रत्याशियों सहित नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। बीजेपी उम्मीदवार को 83105 वोट मिले वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार को 80078 वोट मिले। बीजेपी को 3 हजार से अधिक मतों से जीत मिली है।

तमिलनाडु में डीएमके ने विक्रवांडी सीट जीती​

सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने शनिवार को विक्रवांडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 67,757 मतों के अंतर से जीत दर्ज की जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) 56,296 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। शनिवार को मतगणना के दौरान द्रमुक के अन्नियुर शिवा बढ़त बनाए हुए थे और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीएमके उम्मीदवार सी. अंबुमणि के बीच अंतर हर चरण में बढ़ता गया। विक्रवांडी विधानसभा सीट को बरकरार रखते हुए, सत्तारूढ़ द्रमुक ने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।

बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार का जलवा

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल को 8000 से अधिक मतों से हराया। रुपौली सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने एनडीए-जदयू के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया। सभी 13 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद शंकर सिंह को 68,070 वोट मिले, जबकि जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल को 59,824 वोट मिले और वह 8,246 मतों से हार गये।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *