भाजपा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष छाजेड़ ने किए मां करणी के दर्शन, वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

shreecreates

देशनोक \ बीकानेर , 18 फ़रवरी। भारतीय जनता पार्टी शहर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने आज देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन कर धोक लगाई छाजेड़ ने कहा में देशनोक की बेटी हु और मेरा बचपन यहीं गुजरा है और मेरे जिलाध्यक्ष बनने में मां करणी का आशीर्वाद है। इसलिए आज मां करणी के दर्शन कर वरिष्ठ भाजपा नेताओं से आशीर्वाद लिया जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित से उनके निवास पर मुलाकात कर मंडल अध्यक्षों के साथ मुलाकात की और आगामी कार्यक्रमों ओर संगठन गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई।आज देशनोक मंदिर में जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजपा नेता दिलीप पूरी, पंकज अग्रवाल जेठमल नाहटा, इंद्र राव, सरिता नाहटा, भवानी खत्री साथ रहे।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

लालगढ़ मंडल अध्यक्ष ने किया नवनिर्वाचित अध्यक्षों का सम्मान जिसमें लालगढ़ मंडल अध्यक्ष धर्मपाल डूडी ने जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ एवं देहात अध्यक्ष श्री श्याम पंचारिया का जिला कार्यालय में शॉल, साफा व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में महावीर सिंह चारण, लालगढ़ मण्डल प्रभारी कौशल शर्मा, महिला मोर्चा विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, मंजुलता रावत, लालगढ़ मण्डल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष धर्मपाल डूडी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद करोल सहित कन्हैया लाल कच्छावा, विश्वजीत सिंह पंवार, रामचन्द्र गहलोत, फारुक चौहान, भगवान भाटी, उमाशंकर सोलंकी, सुभाष वाल्मीकि, नवल प्रजापत, नखत सिंह, छतर सिंह, शिव गहलोत, तेजेंद्र गिल, कमल सैन आदि मौजूद रहे।
========
नवनियुक्त अध्यक्ष छाजेड़ का महावीर रांका ने किया अभिनन्दन

pop ronak

बीकानेर, 18 फ़रवरी । शहर भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ का पूर्व यूआईटी चैयरमेन के कार्यालय आगमन पर भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा अभिनन्दन किया गया। रांका ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर व मिठाई खिलाकर छाजेड़ को शुभकामनाएं दी। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि भाजपा ही ऐसा संगठन है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को तवज्जो देता है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में निश्चित रूप से संगठन मजबूत होगा और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनहित के कार्य सम्पन्न होंगे। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि अभिनन्दन के दौरान समाजसेवी चंद्रेश हर्ष, इन्द्रचंद मालू, जेठमल नाहटा, भारती अरोड़ा, सरिता नाहटा शंभु गहलोत, नरेन्द्र चंचल, आनन्द अग्रवाल, राजेन्द्र चौहान, दाऊलाल छंगाणी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *