इंस्टाग्राम हैक कर16 साल की लड़की को किया ब्लैकमेल

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

आपत्तिजनक वीडियो किया अपलोड, 16 साल की लड़की को किया ब्लैकमेल, रुपयों की डिमांड की

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

श्रीडूंगरगढ़ , 22 नवम्बर। सोशल मीडिया यूज़ करने वालों सावधान होने की आवश्यकता है। आपके साथ किसी भी तहर की ब्लैकमेलिंग हो सकती है। आप घटना को शीघ्र शेयर कीजिये ताकि आप ठगी से बच सकें और किसी दुर्घटना के भी शिकार न होएं।

pop ronak

सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश कई बार परेशानी में फंसा देती है। ऐसा ही एक उदाहरण बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में देखने को मिला है, जहां नाबालिग युवती के एकाउंट को युवक ने हैक कर लिया।

सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट 15 नवंबर को किसी हैकर ने हैक कर लिया। युवती के इंस्टाग्राम के फोटो-वीडियो डाउनलोड कर एडिटिंग कर वायरल करने की धमकी दी। 16 साल की लड़की से नगदी की डिमांड की। परेशान युवती के पिता ने थाने पहुंच कर पुलिस से हैकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया- साइबर सेल एक्टिव हो गया है और अज्ञात हैकर की जानकारी ली जा रही है। नए कानूनों में साइबर क्राइम के मामलों में सख्त सजा के प्रावधान निर्धारित किए गए है जिसमें सजा का दायरा भी बढ़ गया है।

वीडियो भी अपलोड किया

नाबालिग छात्रा के एकाउंट को हैक कर उस पर वीडियो भी अपलोड कर दिया। जांच अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया- ये वीडियो आपत्तिजनक है। ऐसे में उसे परिजनों ने सूचना दी कि ये गलत वीडियो अपलोड हुआ। देखने पर पता चला कि लड़की ने ऐसा नहीं किया था। किसी अज्ञात ने इंस्टाग्राम हैक करके ये वीडियो अपलोड कर दिया। पुलिस ये पता लगा रही है कि लड़की के यूजर आईडी और पासवर्ड चोरी करके ये काम किया गया या फिर हैक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *