खंड स्तरीय विज्ञान नाटक उत्सव प्रतियोगिता आयोजित हुयी
बीकानेर, 25 अक्तूबर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय में खंड स्तरीय विज्ञान नाटक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर, नागौर, श्रीगंगनगर, चूरु और हनुमानगढ़ जिले की निजी एवं राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रीजनल डायरेक्टर एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विज्ञान आधारित नाटकों की प्रस्तुतियाँ दी गई। प्रथम स्थान पर राउमावि चक 3 श्रीकरणपुर, द्वितीय स्थान पर एनएन आरएसवी बीकानेर और तृतीय स्थान पर आरएसवी जेएनवी के विद्यार्थी रहे। निर्णायक के रूप में करुणा सोलंकी, पूनम चड्ढा, गोपिकिशन व्यास, कैलाश शर्मा, असलम बेग और भूपेन्द्र सलूजा थे। विभाग के अजरा ख़ान, अनिल कुमार रंगा, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस दौरान बोड़ा ने मतदान की शपथ दिलाई। जिला विज्ञान समन्वयक एवं व्याख्याता भौतिक विज्ञान करनीदान कच्छवाह ने निर्णायक एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।