तेयुप उदासर द्वारा रक्तदान कैम्प आयोजित

shreecreates
  • मानव हैं मानवता में प्राण भरे। संकल्पित हो मिलकर रक्तदान करे ।

उदासर , 11 मार्च। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान मे पूरे भारतवर्ष में 365 दिन मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है उस उपरांत MBDD RHYTHM राजस्थान के तहत मार्च महीने में MBDD का कार्यक्रम पूरे राजस्थान में संचालित हों रहा है, उसी कार्यक्रम के अनुरूप तेरापंथ युवक परिषद उदासर द्वारा 10 मार्च रविवार को तेरापन्थ भवन उदासर मे आयोजित रक्तदान शिविर में 27 रक्तविरो ने रक्तदान किया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

रक्तदान कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सेठिया, मंत्री पीयूष सेठिया, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चोरडिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक रामपुरिया ,उदित चोपड़ा, प्रवीण महनोत व अन्य सदस्यों की भूमिका सक्रिय रूप से रही।

pop ronak

कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरपंथ महिला मंडल की अध्यक्ष लीला देवी रामपुरिया , मंत्री अंजू देवी रामपुरिया ,ज्योति समसुखा व सहमंत्री धनलक्ष्मी महनोत उदासर व तेरापंथ कन्या मंडल की उपस्थिति गरिमामय रही। उदासर ग्राम के पूर्व सरपंच मनोज सेठिया ने भी रक्तदान कर के सभी को प्रेरणा प्रदान की ।

युवक परिषद उदासर के मंत्री पीयूष सेठिया व अध्यक्ष जितेंद्र सेठिया ने सभी को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की महत्वता बताई एवम लोगो को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए जागरूकता दिखाकर आभार ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *