विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हुए



विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मरुधरा परिवार द्वारा रक्तदान शिविर, कर्मठ सेवादार मनोज मारु ने अपना दुर्लभ एबी नेगेटिव रक्त देकर शतक पूरा किया।




बीकानेर , 14 जून। शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के पावन अवसर पर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तवीरो ने अपना अनमोल रक्त उपहार स्वरूप किसी जरूरतमंद के लिए देकर अपना जीवन साकार किया, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा संजीवनी ब्लड बैंक, चलाना हॉस्पिटल जेएनवी कॉलोनी में रक्तदान शिविर रखा गया।



मरुधरा परिवार के वरिष्ठ सेवादार अमरनाथ तिवाड़ी ने बताया कि इस शिविर में कुल 21 रक्तवीरो ने अपना बहुमूल्य रक्तदान दिया, जिसमे मरुधरा के कर्मठ सेवादार मनोज जी मारु ने अपना 100वां रक्तदान कर रक्तदान के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की, आयकर विभाग के इंस्पेक्टर देवेश जी शर्मा ने लक्ष्मी रूपी पुत्री के जन्म पर रक्तदान दिया, वित्तीय संस्थान एयू फाइनेंस बीकानेर शाखा के विजय पुरोहित, सुश्री सोनिया और रक्तदाता चेतन दास खत्री, अनिल टुल्यानी, पंकज रामावत, अनुराग खन्ना, अजय ठोलिया, मनीष, नकुल, प्रवेश, परवेज, सुनील इत्यादि ने भी रक्तदान किया, मरुधरा परिवार द्वारा रक्तदान जागरूकता कार्यशाला भी आयोजित की गयी।
इस दौरान विक्रम , घनश्याम ओझा सारस्वत जीएस, रविशंकर ओझा सारस्वत, प्रदीप सिंह रुपावत, पीयूष जोशी इत्यादि ने सेवाएं दी। संस्थान के प्रदीप सिंह रुपावत के अनुसार मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन जरुरतमंद रोगियों के लिया।
आवश्यकता पड़ने पर जरुरत अनुसार रक्त, लाइव प्लेटलेटस और प्लाज़्मा उपलब्ध करवाती है, संस्थान समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करती रहती है। संस्थान सिर्फ बीकानेर जिले में ही नहीं सम्पूर्ण भारतवर्ष में जहा कहीं भी मरीज के लिए रक्त या उसके घटक की अवश्यकता होती, उसे उपलब्ध करवाने में 24 घंटे तत्पर रहती है।
===================
महेश नवमी से एक दिन पहले रक्तदान शिविर आयोजित, 218 यूनिट रक्त हुआ एकत्र, रक्तदाताओं को गमले सहित पौधे किए वितरित
बीकानेर , 14 जून । समय-समय पर प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य तो सही रहता ही है साथ ही किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में समाजसेवी बाबूलाल मोहता ने रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए कही।
14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस महेश नवमी से एक दिन पूर्व माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा आयोजित इस शिविर में सर्वसमाज के लोगों ने रक्तदान किया। माहेश्वरी सभा (शहर) अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे भगवान महेश का पूजन करके शिविर की शुरुआत की गई। लगभग 6 घंटे चले इस शिविर में युवाओं का उत्साह दिखा और 218 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसमें 116 यूनिट रक्त पीबीएम ब्लड बैंक तथा 102 यूनिट रक्त कोठारी मेडिकल में जमा करवाया गया।
सोनी ने बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को जैविक गमले के साथ पौधा वितरित किया गया। रक्तदान शिविर में बाबूलाल मोहता, शशिमोहन मूंधड़ा, तोलाराम पेड़ीवाल, पंकज भूतड़ा, महेश दम्माणी, किसन मूंधड़ा, सुशील थिरानी, ओमप्रकाश करनाणी, विजय थिरानी, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, कालू राठी, कपिल लढ्ढा, रोहित पचीसिया, दाऊ बिन्नाणी, रमेश चांडक, सुरेश मोहता, नरेन्द्र राठी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, अमित बिनाणी, आनन्द बजाज, सत्ययनारायण राठी, पवन राठी, राकेश बजाज, सुशील चांडक, अभिषेक मंत्री, प्रवीण डागा, जुगल राठी, गोपाल राठी, सुरेश दम्माणी, नारायण बिहाणी, सुनील सारड़ा, आनन्द पेड़ीवाल, नितेश लखोटिया, कमल राठी, बाबूलाल लाहोटी, शिव चांडक, रघुवीर झंवर, रामकुमार मूंधड़ा, विमल चांडक, सुनील राठी, राकेश जाजू, दिनेश पेड़ीवाल, राजकुमार सोनी, भवानी राठी, जितेन्द्र डागा, गोरधन राठी आदि की उपस्थिति रही।