रेलवे ट्रैक पर मिली दो दोस्तों की लाश

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • पुलिस मौत के कारणों को खंगाल रही, 2 बीवियां भाग जाने पर डिप्रेशन था एक युवक

बीकानेर , 10 अगस्त। बीकानेर के रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों की शनिवार को लाश मिली। दोनों युवक गहरे दोस्त थे और दोनों एक साथ ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा कैसे हुआ? इसकी फिलहाल छानबीन चल रही है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

ट्रेन से टकराकर गिरे

pop ronak

बीकानेर की शिवा कॉलोनी में रहने वाले राजेश गहलोत और छगन के शव जोड़बीड़ के पास स्थित डंपिंग यार्ड के पास मिले थे। राजेश गहलोत और छगन भाटी यहां कैसे पहुंचे? इस बारे में पता लगाया जा रहा है। दोनों के शव थोड़ी दूरी पर मिले और इनमें से एक के भी ट्रेन के नीचे आने के निशान नहीं है। ऐसे में चोटों के लिहाज से टकराकर दूर जा गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। थोड़ी ही दूरी पर इनकी बाइक खड़ी है।

दोनों दोस्त शिवाबस्ती के रहने वाले थे। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे परिजन उनके शव देखकर बिलख उठे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतकों के शव असहाय सेवा संस्था एवं खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सेवादारों के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में पहुंचाए गए हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों रात से ही गायब थे। इनमें से राजेश ने दो बार शादी की। दोनों ही लड़कियां बिहार की थी और दोनों चली गई। इससे वह दुखी भी था। इसके बावजूद दोनों के एक साथ मृत्यु पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां दोनों के शव मिले हैं उससे थोड़ी दूरी पर पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट भी मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *