बूम, बूम और धमाके… वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जानें जांच में क्या मिला ?

shreecreates

वडोदरा, 5 अक्टूबर। गुजरात में उस समय हड़कंप मच गया जब वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सीआईएसएफ, वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट के अधिकारियों को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

एयरपोर्ट में बम की जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी के बाद धमकी भरा मेल फर्जी निकला है। एसीपी वडोदरा जीबी बंभानिया ने बताया कि एयरपोर्ट को कल एक धमकी भरा ई-मेल मिला। सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट के अंदरूनी और बाहरी इलाकों की डॉग स्क्वॉड से गहन जांच की गई। पुलिस कमिश्नर ने मामले को आगे की जांच के लिए साइबर क्राइम टीम को सौंप दिया है।

pop ronak

ईमेल में लिखी थी ये बात

सीआईएसएफ को भी मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी। CISF ने हरनी थाने में कल शिकायत दर्ज कराई थी। General Shiva 76. Rediff mail से कल धमकी भरा मेल भेजा गया था। हालांकि कल आए मेल के बाद बॉम्ब स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड से जांच में कुछ नहीं मिला। CISF को भेजे गए मेल में अंग्रेजी में लिखा था कि, I have tickled their ego and have frustrated them! Hahahaha! Result? Boom, boom and BANGS! BIG BIG BANGS!! Hohohohohoho! No stopping, no escape! Let the games begin! Jai mahakal jai ma adishakti।

चार महीने पहले भी आया था इस तरह का ईमेल

बता दें कि चार महीने पहले भी ऐसे ही एक अफवा भरा मेल भेजा गया था। 12 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट को धमकीभरा मेल भेजा गया था। मेल मिलने के बाद हुई चेकिंग में CISF और पुलिस को कुछ भी शंकास्पद मिला नहीं जैसे बाद एयरपोर्ट की सिर्फ सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *