ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौत, 16 घायल


बीकानेर के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा; घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी



बीकानेर , 16 मार्च। लोक परिवहन की बस सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस के केबिन का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया। हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 16 गंभीर घायल बताए गए हैं।


केबिन में सवारियां थीं तो कुछ उतरने के लिए खड़े थे…
जानकारी के अनुसार, घायलों में 7 से 8 लोग केबिन में बैठे हुए थे। बाकी उतरने के लिए खड़े थे। इसी दौरान रायसर के पास NH 11 पर सड़क पर ट्रेलर खड़ा था। तेज रफ्तार में चल रही बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। इसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
2 की मौत 16 गंभीर घायल
हादसा बीकानेर के नापासर थाना इलाके के NH 11 का रायसर के पास का है। नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बीकानेर के PBM अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां 16 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाली महिलाएं हवा कंवर और निरमा देवी (60) हैं।घायलों में कई बच्चे भी हैं। सभी का उपचार पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में जारी है। नेशनल हाईवे 11 पर हुई इस दुर्घटना में 2 जने की मौत एवं 16 जनों के घायल होने की सूचना मिल रही है। दुर्घटना में पुनम 32, राकेश 30, हिमांशी 3, भीमसिंह 32, बिरमादेवी 60, भूमिका 4, लक्ष्मीदेवी 50, सुशीला 50, पूनम 40, नैतिक 2, नरेश 30, इब्राहिम 32, शिव करण 35, दिनेश 43, जगदीश 24, महावीर 23, अंकिता आदि घायल हो गए है।
मौके पर घटना के तुरंत बाद ही श्रीडूंगरगढ़ 108 एम्बुलेंस पहुंची एवं कई घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ 108 एम्बुलेंस में 108 कार्मिक नरेश महला श्रीडूंगरगढ़ से रैफर पेशेंट को लेकर बीकानेर जा रहे थे एवं रास्ते में दुर्घटना के तुंरत बाद पहुंचने के कारण पेशेंट के साथ साथ दुर्घटना में घायलों को भी ट्रोमा पहुंचाया।
इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ के तुलसी मेडिकल चिकित्सालय की एम्बुलेंस जो कि बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ लौट रही थी उसमें भी घायलों को बीकानेर भेजा गया। ट्रोमा में श्रीडूंगरगढ़ आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार श्याम सैन भी पहुंचें एवं घायलों के पहुंचने से पहले ही ट्रोमा सेंटर में बड़ी दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर गुजर रहे धनेरू सरपंच मोहन स्वामी ने भी घायलों को संभाला एवं टोल कंपनी की एम्बुलेंस, क्रेन, नापासर पुलिस भी पहुंची है घायलों को बीकानेर भेज कर यातायात सुचारू करवाया।