बाफना स्कूल में बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट आयोजित हुआ
- मयंक मोहता ने जीता एक लाख का नकद पुरस्कार।
बीकानेर , 18 जनवरी। बाफना स्कूल ने अपने कक्षा 11 वीं और 12वीं के इंटरप्रेन्योरशिप के विद्यार्थियों के लिए एक बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट में बीकाजी ग्रुप के एमडी दीपक अग्रवाल, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष चंद्र, दिल्ली स्किल इंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, दिल्ली की कैंपस डायरेक्टर डॉ पुनीता दुहान तथा स्टडी बेस के फाउंडर अनुज आहुजा विशिष्ट अतिथि और जूरी की भूमिका में थे।
सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि स्कूल के इंटरप्रेन्योरशिप के विद्यार्थियों ने इस बिजनेस प्लान कॉन्टेस्ट के लिए कुल 12 अलग-अलग बिजनेस आइडिया पर फील्ड वर्क ओर रिसर्च किया जो लोगों के आस-पास के वातावरण, रहन-सहन की जरूरतों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए थे। विद्यार्थियों ने अर्बन हार्वेस्टिंग, हेरिटेज हेवन, एग्रो टूरिज्म, एंटरटेनमेंट थीम पार्क, बायो-डिग्रेडेबल पैकेजिंग, सिग्नेचर स्टाइल क्लोथिंग, डायग्नोस्टिक लैब, कैक्टस लेदर, ग्रीन बोर्ड मैनुफैक्चरिंग, ज्वेलरी बिजनेस, मेंटल हेल्थ ऐप और लग्जरी बस फॉर टूरिज्म पर अपने बिजनेस आइडिया को पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा बेहतरीन ढंग से समझाया।
बिज़नेस प्लान कॉन्टेस्ट के विजेता स्कूल के 11 वीं कक्षा के छात्र मयंक मोहता को विशिष्ट अतिथि दीपक अग्रवाल, प्रोफेसर आशीष चंद्र, डॉ पुनीता दुहान तथा अनुज आहुजा के हाथों एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।