राज्य स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आयी नेहल जैन को कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया



बीकानेर , 21 फरवरी। राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर एवं सूरत के आध्यात्मिक परिवार की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष पर उनके जीवन और उपदेश विषय पर कक्षा 6 से 12 वीं तक निबंध प्रतियोगिता हुई।




इसके प्रचार प्रमुख सुरेश गर्ग ने बताया कि बीकानेर स्तर पर एकमात्र श्री जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा नेहल जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए हिण्डोन सिटी के एक समारोह में केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ₹10000 राशि का चेक एवं प्रमाण-पत्र देकर उसे सम्मानित किया।


शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणकचंद कोचर, सीईओ सीमा जैन, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी एवं समस्त शाला परिवार ने इस अवसर पर शाला को गौरवान्वित करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विजेता नेहल जैन एवं उसके परिवारजन को हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की।