एनआरसीसी में विश्व ऊँट दिवस पर होंगी ऊँँट दौड़, ऊँट सजावट व उष्ट्र गाड़ा प्रतियोगिताएं
बीकानेर , 19 जून । भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर द्वारा दिनांक 22 जून, 2024 को ‘विश्व ऊँट दिवस’ के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मुख्यतौर पर ऊँट दौड़, ऊँट साज-सजावट प्रतियोगिता, ऊँट व ऊँट गाड़ा प्रदर्शन प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस अवसर पर केन्द्र द्वारा ऊँट पालकों व स्टेक होल्डर्स हेतु एक कार्यशाला व प्रौद्योगिकी व उष्ट्र फोटो प्रदर्शनी कार्यक्रम व उष्ट्र स्वास्थ्य शिविर आदि भी आयोजित किए जाएंगे ।
केन्द्र निदेशक डॉ.आर.के.सावल के अनुसार एनआरसीसी, उष्ट्र पालन व्यवसाय के महत्व एवं बदलते परिवेश में पर्यटनीय दृष्टिकोण से इस पशु को बढ़ावा देने हेतु ऊँट सजावट, ऊँट व ऊँट गाड़ा प्रदर्शन प्रतियोगिताएं व अन्य संबद्ध विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर रहा है। डॉ. सावल ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऊँट को ऐसे अनेकानेक नए आयामों के रूप में भी स्थापित करना होगा ताकि उष्ट्र पर्यटन उद्योग से पशुपालकों की आमदनी प्राप्त हो सके ।
केन्द्र में विश्व ऊँट दिवस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. शान्तनु रक्षित ने जानकारी दी कि ऊँट दौड़, ऊँँट साज-सजावट व उष्ट्र गाड़ा प्रतियोगिताएं, एनआरसीसी परिसर में 22 जून को सुबह 9.00 बजे से प्रारम्भ होकर प्रातः 10.30 तक सम्पन्न होंगी, इस हेतु इच्छुक ऊँट पालक भाई इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। तथा आमजन इन प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही उष्ट्र स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। प्रतियोगिताओं के बाद ऊँट पालकों व स्टेक होल्डर्स हेतु सुबह 10.30 से कार्यशाला आयोजित की जाएगी ।