एसजेपीएस में कैरियर कॉउसलिंग सेमिनार आयोजित
बीकानेर , 07 मई। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में बीकानेर शाखा के चेयरमैन CAजसवंत बैद के नेतृत्व में कक्षा 11 व 12 के वाण्ज्यि वर्ग के विद्यार्थियों हेतु कैरियर कॉउसंलिग सेशन आयोजित किया गया ।
सेमिनार का शुभारम्भ विद्यालय अध्यक्ष श्रीमान विजय कुमार कोचर सचिव CA माणक जी कोचर, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी CA जसवंत बैद, CICASA अध्यक्ष राहुल पच्चीसिया ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनके शुभाषीश से किया। आए हुए अतिथियों का आभार मार्ल्यापण एवं स्मृति चिह्न भेंट करके किया गया।
CA जसवतं बैद ने विद्यार्थी वाणिज्य विभाग में कौन-कौन से क्षेत्र में अपना सफल कॅरियर का चुनाव कर सकते है से परिचित करवाया। CA बनने की चयन प्रक्रिया को समझाते हुए भविष्य में देश की सेवा करने हेतु अनेक CA प्रोफेशनल अधिकारियों की आवश्यकता से रूबरू करवाया। उन्होंने विद्यार्थीयों को संप्रेषण कौशल बढ़ाने हेतु शिक्षा के साथ विभिन्न सहशैक्षिकणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने ‘जो तपेगा वही निखरेगा’ का मंत्र देते हुए लेखन कौशल बढ़ाने की बात कही ताकि विद्यार्थी अपने पेपर को निश्चित समयावधि में पूरा कर सके।
सचिव CA माणक जी कोचर ने बीकानेर क्षेत्र में CA विद्यार्थी हेतु विभिन्न सुविधाएँ होने की बात के साथ उनमें वाणिज्य विभाग के प्रति रूचि जागृत करने, सी.ए. जैसे कठिन परीक्षा को सहजता से हल करने व उनसे मिलने वाली उपलब्ध्यिाँ के बारे में ध्यानाकर्षण किया। CEO श्रीमती सीमा जैन व प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने विद्यार्थियों व आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। कार्यक्रम का सफल संचालन कला संकाय प्रभारी श्रीमती प्रीति पारिक ने किया।