एसजेपीएस में ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ और ‘सीए डे’ पर करियर काउंसलिंग का आयोजन


बीकानेर, 1 जुलाई। श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस), बीकानेर में आज ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ और ‘सीए डे’ के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के करियर काउंसलिंग पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर अभिभावक डॉ. सुचिता बोथरा (बाल रोग विशेषज्ञ) और स्कूल की पूर्व छात्रा सीए सोनाली सोनावत को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। दोनों हस्तियाँ अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज को नई दिशा और संबल प्रदान कर रही हैं।




कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। शालाध्यक्ष विजय कुमार जी कोचर, सीए सचिव माणक कोचर, और प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने माल्यार्पण, गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथिगण का स्वागत-सम्मान किया।


सीए सोनाली सोनावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खुद पर विश्वास रखने और माता-पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन का अनुसरण करके अपनी इच्छित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वाणिज्य के क्षेत्र में करियर की विभिन्न संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. सुचिता बोथरा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास, धैर्य, दृढ़निश्चय और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मोबाइल को ‘डिजिटल ड्रग’ बताते हुए उससे दूर रहकर शीघ्र सफलता प्राप्त करने का सूत्र भी साझा किया।
शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों से विद्यालय में अध्ययन करते हुए अपनी मजबूत नींव बनाने और सुनागरिक बनकर राष्ट्रहित में अपना योगदान देने का आह्वान किया। शाला सचिव सीए माणकजी कोचर ने जीवन में किसी एक से प्रेरित होकर खुद को समाज के लिए एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने, समय पर सही निर्णय लेने और अपने सपनों के प्रति वफादार रहने पर अपने विचार रखे।
प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने अतिथिगण के प्रेरणास्पद विचारों से विद्यार्थियों के लाभान्वित होने की आशा व्यक्त की और भविष्य में ऐसे ही कई और सफल विद्यार्थियों के लिए मंच पर उनकी उपस्थिति की कामना करते हुए उनके आगमन पर हार्दिक आभार व्यक्त किया। सीईओ श्रीमती सीमा जैन ने अपने सुविचारों से नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अतिथिगण को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।