नया शहर थाने में करीब 55 लाख के सोने के जड़ाऊ सेट के धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बीकानेर, 18 जनवरी। मुरली व्यास कॉलोनी में रहने वाले अनिल सोनी पुत्र चांद रतन सोनी ने 6 लोगों के खिलाफ सोने के करीब 55 लाख के जड़ाऊ सेट की धोखाधड़ी कर गबन करने का मामला 17 जनवरी 25 को दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाने के ए.एस.आई. नरेन्द्र सिंह को सौंपी है।
पुलिस में दर्ज एफ.आई.आर. में बताया गया कि जड़ाऊ सोने व हीरे आदि के 21 गहने नोखा के मोहन पुरा के महेश सोनी, रामकिशन सोनी पुत्र देवी लाल सोनी, बम्बलू निवासी बाबूलाल सोनी पुत्र गोपीकिशन सोनी, नोखा के ही मोहनपुरा के गजानंद सोनी पुत्र नरेश सोनी, व दो महिलाओं श्रीमती मुन्नी देवी, कंचन सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया सभी एक दूसरे के रिश्तेदार होने के बावजूद अमानत में खयानत की है।
=================