पत्नी द्वारा पति को पीटे जाने का मामला


सतना, 25 मार्च। सतना में पत्नी द्वारा पति को पीटे जाने का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के सतना में पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कई महीने पुरानी इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिंधी कैंप में रहने वाले युवक को उनकी पत्नी ने कमरे में बंद कर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी ने पती को जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। युवक अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता रहा। बेटे की पिटाई देख मां ने कमरे से बाहर निकालकर बहू को फटकार लगाई। इसके बाद पत्नी ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।



वीडियो बनाने से किया मना


युवक अपनी पत्नी से बातचीत को लेकर वीडियो बना रहा था, पत्नी ने मना किया तो युवक ने कहा कि ‘नहीं तुम मारने-पीटने लगती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूं’ पत्नी ने कहा की नहीं मारूंगी वीडियो बंद करो और फोन छीनने का प्रयास करती है, जिस पर युवक वीडियो में कहता हुआ दिख रहा है कि ‘देखिए मुझे मार रही है’। इस दौरान पत्नी लगातार फोन छीनने का प्रयास करती है और बोलती है कि ‘मैने तुम्हें बात करने के लिए बुलाया है यहां’। वीडियो में युवक, पत्नी से कहता हुआ दिख रहा है कि ‘मुझे तुमसे बहुत डर लगता है’। पत्नी इसके बाद कमरे की कुंडी लगाती है और वीडियो को बंद करने का प्रयास करती है। जब युवक नहीं मानता तो पत्नी, युवक को धक्का देती है और गला दबाकर थप्पड़ जड़ने लगती है।
ये रहा video : – pic.twitter.com/6a9RiCnSyG
— Suraj rawat (@Surajrawat097) March 24, 2025
4 साल पहले प्रेम विवाह किया था
जानकारी के अनुसार, युवक-युवती ने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था। शुरुआती कुछ महीने अच्छे बीते, लेकिन बाद में दोनों में विवाद शुरू हो गया। उसकी पत्नी उससे 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगी। पत्नी ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो झूठे केस में फंसा दूंगी। पति के मना करने पर आए दिन मारपीट करने लगी। युवक ने कहा कि 25 अक्टूबर को मेरी बहुत पिटाई की। जिसका वीडियो आज मैंने इंस्टाग्राम में शेयर कर दिया।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर कोलगंवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वायरल वीडियो पांच से छह महीने पुराना है। जो कि आज वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने छह माह पहले आपस में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही पत्नी ने युवक के खिलाफ भरण पोषण, मेंटेनेंस और डोमेस्टिक वायलेंस केस कर रखा है।