करंट से घायल मजदूर की मौत थाने में मामला दर्ज
अक्टूबर में निर्माणाधीन मकान में काम करते मजदूर को लगा करंट, इलाज के दौरान मौत
बीकानेर , 22 नवम्बर। बीकानेर के वृंदावन एनक्लेव में बन रहे एक मकान में काम करते हुए मजदूर को करंट आ गया था, पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। भाई कोर्ट में इस्तगासा लगाया तो कोर्ट के निर्देश पर अब जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है ।
घटना 12 अक्टूबर की है, जब जयपुर रोड पर स्थित वृंदावन एनक्लेव में अनिल कुमार का घर बन रहा था। इस दौरान वहां सर्वोदय बस्ती के नरसिंह सागर तालाब में रहने वाले शंकरलाल नायक का भाई काम कर रहा था। इसी दौरान भाई के करंट आ गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शंकर लाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस पर अदालत में इस्तगासा लगाया गया। जिस पर अब मामला भादंसं की धारा 304 ए के तहत दर्ज किया गया है। अब पुलिस जांच का विषय है कि घर बनाते वक्त मजदूरों के लिए जो नियम लागू होते हैं, वो किए गए थे या नहीं।
नहीं हो रहा नियमों का पालन
नगर विकास न्यास और नगर निगम मकान बनाने की अनुमति के साथ ही मजदूरों की सुरक्षा के लिए काफी दिशा निर्देश देते हैं लेकिन इनकी पालना नहीं होती। यहां तक कि श्रम विभाग भी मजदूरों की सुरक्षा के लिए काम करता है। कुछ शुल्क भी वहां जमा कराना होता है ताकि हादसा होने पर मजदूर के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। इन नियमों का पालन नहीं हो रहा।