2 ट्रेन में बैग से कैश और कीमती सामान चोरी, हावड़ा और रणकपुर एक्सप्रेस में हुई वारदात, जीआरपी ने शुरू की चैकिंग


नागौर , 31 मार्च। रेलगाड़ियों में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हावड़ा एक्सप्रेस में एक यात्री के 4800 रुपए कैश सहित अन्य सामान चोरी हो गया। वहीं रणकपुर एक्सप्रेस में एक महिला के 13 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जीआरपी ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।



जीआरपी के अनुसार डेगाना तहसील के गोरड़ी चाचा निवासी सीमा पारीक ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह दादर बीकानेर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच नंबर एस-7 में वापी से मेड़ता रोड आ रही थी। ट्रेन रवाना होने के बाद वह आरक्षित सीट पर सो रही थी। सुबह ट्रेन पाली से रवाना हुई। तब एक युवक उसका पिंक कलर का बैग लेकर भाग गया। पर्स में 13 हजार रुपए थे। मेड़ता रोड जीआरपी ने मामला दर्ज कर रिपोर्ट मारवाड़ जंक्शन जीआरपी को भेजी है।


इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के औरेया जिला के रहटौली निवासी मनोज ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 21 मार्च को ट्रेन नंबर 22307 हावड़ा- बीकानेर में आगरा फोर्ट से बीकानेर के लिए एस-5 कोच में रवाना हुआ। सुबह करीब 4 बजे नींद से उठा तो बैग चोरी हो गया। बैग में 4 हजार 800 रुपए नगद सहित कपड़े, मोबाइल चार्जर, एक वीडियो स्टेंड आदि सामान था। घटना सामने आने के बाद सभी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने गाड़ियों की सघन चैकिंग शुरू कर दी है।