एसजेपीस में व्यवहार कुशलता एवं समूह लक्ष्य पर सीबीएससी कार्यशाला का आयोजन हुआ
बीकानेर , 06 जनवरी। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के सभागार में इंटरपर्सनल स्किल्स एंड टीम बिल्डिंग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। विषय वक्ता के रूप में बिरला स्कूल, पिलानी के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर व सीबीएसई के वरिष्ठ रिसोर्स पर्सन व मास्टर ट्रेनर राजन शर्मा ने कार्यशाला में अध्यापकगण को संबोधित करते हुए सामाजिक एवं शैक्षणिक स्तर पर व्यवहार कुशलता को बेहतर बनाने एवं कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक समागम के समय उसका समुचित उपयोग करने पर अपने विचार रखे।
साथ ही संस्था या किसी कार्य क्षेत्र विशेष से जुड़े होने पर और संस्था के हित को सर्वोपरि मानते हुए समूह लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विषय वस्तु के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कई प्रकार के उदाहरण और खेल विधि के माध्यम से अपने विचारों को प्रभावी रूप से रख पाने में सफल हुए।
शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने शाला की ओर से रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सेमिनार से हुए शैक्षिक लाभ के प्रति उनका विशेष आभार प्रकट किया।