होली के रंग कान्हा के संग फाग उत्सव मनाया

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर , 18 मार्च। सुदर्शन नगर महिला विकास समिति द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क में सोमवार को मोहल्ले की महिलाओं ने अपने-अपने ठाकुर जी को पार्क में लाकर होली के रंग कान्हा के संग के तहत जमकर फाग उत्सव मनाया ।  समिति की टीना लोहिया ने बताया कि गणेश वंदना के बाद जयश्री एंड पार्टी द्वारा भगवान कान्हा के भजन व होली के भजन प्रस्तुत किए एवं कृष्ण राधा के बने स्वरूप में महिलाओं ने साथ में मिलकर नृत्य प्रस्तुत किए एवं पुष्कर से ले गए गुलाब के पुष्प व इत्र, गुलाल से फाग उत्सव मनाया । अंत में सभी भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ होली स्नेह मिलन मनाया ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

गणेश मन्दिर मे फागउत्सव 22 मार्च शुक्रवार को

pop ronak

बीकानेर कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से 22 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे श्री गणेश फाग उत्सव मनाया जाएगा ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना के साथ इत्र, पुष्प, गुलाल से श्री गणेश भगवान को फाग खिलाई जाएगी ट्रस्टी रामस्वरूप सोनी ने बताया की फाग उत्सव पर ममता चावला एंड पार्टी द्वारा भक्ति संगीत व होली के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे एवं श्री राधा कृष्ण की सचेत झांकियां द्वारा नृत्य किया जाएगा एवं मंदिर परिसर में विशेष सजावट की तैयारी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *