ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी (रह.) के उर्स मुबारक पर चादर का जुलूस निकला


ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी (रह.) के उर्स मुबारक पर चादर का जुलूस निकला



बीकानेर 1 दिसम्बर । ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी (रह.) के उर्स मुबारक पर रविवार की शाम चादर का जुलूस निकाला गया । सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य मे दाऊजी मन्दिर के समीप पीर साहब के आशियाने से निकला चादर का जुलूस दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान, नियारीयान, तेलीवाड़ा होते हुए मस्जिद पहुंचा जहां दरगाह मे चादर और अकीदत के फूल चढ़ाकर मुल्क में अमन चैन खुशहाली की सामूहिक दुआ की गई ।पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने चिश्ती बाबा का शिजरा पढ़ा ।


चादर की रस्म में मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती, पीरजादा मोहम्मद सलीम चिश्ती, पीर हफीजुर्रहमान चिश्ती, सैय्यद शोएब हुसैन चिश्ती शामिल थे । इससे पूर्व फातेहाखानी में हाफिज बिशारत अली ने कुरान का पाठ किया । इस अवसर पर कुरानखानी, मिलादखानी का आयोजन किया गया । रविवार की रात महफीले कव्वाली में जोधपुर के शौकत अंदाज नदीम अंदाज़ कव्वाल पार्टी ने रूहानी कलाम पेश किया । कव्वाली का दौर सोमवार की रात भी जारी रहेगा । मंगलवार को आल इण्डिया तरही मुशायरा तथा बड़ी देग के कार्यक्रम होंगे । बुधवार को कुल की रस्म के साथ उर्म मुबारक संपन्न होंगे । इस अवसर पर लंगर, रात्रि में रेलवे वर्कशॉप मस्जिद के इमाम मौलाना इस्लामुद्दीन चिश्ती की तकरीर होगी ।