अध्यक्ष राठी ने खाद्य व्यवसाइयों द्वारा किए सद्बुद्धि यज्ञ में दी आहूति

बीकानेर , 28 फ़रवरी। कोविड काल के समय लगाए गए कृषक कल्याण फीस को समाप्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीकानेर अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा किए गए सद्बुद्धि यज्ञ में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने आहूति देते हुए कहा कि कोविड काल में सरकार द्वारा कृषक कल्याण फीस के नाम पर नया कर लगाया था। जो कोविड बीत जाने के बाद भी सरकार निरन्तर ले रही है, जो कि न्यायोचित नही है। इसी कारण प्रदेश की 247 अनाज मंडियों में तथा हजारों की तादाद में कृषि आधारित उद्योगों जैसे दाल मील, तेल मील, आटा मील, गवांरगम मील इत्यादि में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसका प्रभाव आने वाले समय में बीकानेर सहित प्रदेश के थोक व किराणा व्यापारियों तथा आम उपभोक्ताओं पर, किसानों की आय एवं सरकार के राजस्व पर पड़ेगा। थोक व्यापारियों एवं मंडियों के बन्द रहने से आम उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा साथ ही कालाबाजरी, अवैध भण्डारण विसंगतियों की वजह से आम जन में सरकार की छवि धूमिल होगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सद्बुद्धि यज्ञ के पश्चात बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर श्री बीकानेर कच्ची आड़त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने सचिव अवगत कराते हुए बताया कि कृषक कल्याण फीस के नाम से जो कर वसूला जा रहा है उसका खमियाजा किसानों अपनी उपज का मूल्य कम लेकर चुकाना पड़ता है और इस फंड का उपयोग कृषक कल्याण में न हो कर अन्य मदों में किया जाता है, इसलिए इसे पूर्णतया समाप्त कर देना चाहिए। ज्ञापन में सभी कृषि जिन्सों पर मंडी टैक्स का सरलीकरण करते हुए एक समान 0.50 पैसा प्रतिशत किया जावे तथा अन्य राज्यों से आने वाली कृषि उपजों को पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर कर मुक्त कर भारत सरकार की नीति ‘‘एक देश एक कर’’ मे शामिल करते हुए देष की एकता एवं अखण्डता का परिचय दिया जाए।

pop ronak

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आड़त 2.25 प्रतिषत की विसंगति दूर करते हुए सभी कृषि जिन्सों पर एक समान 2.25 प्रतिशत आड़त की जावे। गौरतलब है कि आड़तियों का खर्चा ही 1.50 प्रतिशत तक आ जाता है। अध्यक्ष जुगल राठी ने आश्वासन दिया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल किसानों एवं व्यापारियों के हितों के लिए साथ रहेगा। इस अवसर पर श्री बीकानेर कच्ची आड़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जय दयाल डूडी, संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया, सचिव सीताराम जाखड़, कोषाध्यक्ष विकास बंसल, पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पेडीवाल, ओम प्रकाश धारणियां ऊन एवं अनाज मंडी के अध्यक्ष राम दयाल सारण, बालेश कूकणा, श्रवण कंस्वा, श्री बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जय किसन अग्रवाल, उत्तम बांठिया, बृजमोहन अग्रवाल, दाल मील एसोसिएशन के राजकुमार पच्चीसिया, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के महामंत्री रिद्धकरण सेठिया, गोटामील एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवर लाल गोरछिया, राम स्वरूप गोदारा, गोविन्द पारीक, राम प्रताप ज्याणी, खारा से प्रकाश सोनावत, मनोज कल्ला, राजू मेहरा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

CHHAJER GRAPHIS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *