उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चार की मौत, 20 घायल
- हेल्पलाइन नंबर जारी, मुआवजे का ऐलान
- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कम से कम चार डिब्बे बुधवार को पटरी से…
गोंडा, 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कम से कम चार डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतरने की घटना हुई।
रेल मंत्रालय के अनुसार, मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सीआरएस जांच के अलावा, एक उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर हैं और अधिक मेडिकल टीमें और एंबुलेंस वहां भेजी जा रही हैं।
दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है, साथ ही उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
बचाव कार्यों की निगरानी के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:35 बजे हुआ। राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हेल्पलाइन नंबर- गोंडा: 8957400965, लखनऊ: 8957409292 शुरू कर दिए गए हैं।
भारतीय रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और मेडिकल वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रेलवे बोर्ड ने निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और स्थानीय प्रशासन को प्रभावित यात्रियों को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।