यौन उत्पीड़न मामले में BJP नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय
- पांच महिला पहलवानों ने लगाए थे आरोप
नई दिल्ली, 10 मई । पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए हैं। बृजभूषण सिंह पर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है। कोर्ट को बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है।
कोर्ट ने कहा है कि बृज भूषण के खिलाफ प्रत्येक पीड़ित के संबंध में धारा 354 और 354ए के तहत आरोप तय किए गए थे। अदालत का कहना है कि अदालत ने बृजभूषण को छठे पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया लेकिन शेष मामले में आरोप तय किए गए हैं।
बता दें कि कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। बृजभूषण ने पार्टी के आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि जब आरोप साबित नहीं हुए तो मेरा टिकट क्यों काटा जा रहा है। इस पर पार्टी आलाकमान ने बृजभूषण को समझाइश की और बीच का रास्ता निकाला। बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है।