चेत राम नेहरा बने युवा जाट मंच के जिलाध्यक्ष


हनुमानगढ़ , 20 अप्रैल । रावतसर निवासी चेत राम नेहरा को युवा जाट मंच भारत का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। चेत राम नेहरा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति युवा जाट मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल जान्दू की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण सिंह डूडी ने की है। इस अवसर पर चेत राम नेहरा का अनिल जान्दू ने युवा जाट मंच भारत की तरफ से साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।



नव नियुक्त अध्यक्ष चेतराम नेहरा ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवद दिया एवं कहा कि वे जाट समाज के सेवक के रूप में कार्य करेंगे। नेहरा ने कहा कि वे जिले में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक के सभी पदाधिकारियों व सदस्यगणों को साथ लेकर कार्य करेंगे एवं समाज हित में जो भी संभव हो सकेगा उसके लिए दिन रात मेहनत करेंगे। चेत राम नेहरा को जाट मंच जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर सम्पूर्ण जिला जाट समाज में खुशी की लहर है।


