मुख्यमंत्री भजनलाल शनिवार को आएंगे बीकानेर, कांग्रेस अध्यक्ष ने भी मिलने का समय मांगा
- भानीपुरा में ग्रामीणों से मिलेंगे, सर्किट हाउस में आमजन से, शाम चार बजे भाजपा नेताओं से होगी मुलाकात
बीकानेर , 19 जनवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को पहली बार बीकानेर आएंगे। दोपहर से शाम तक मुख्यमंत्री बीकानेर में रहेंगे और इस दौरान खाजूवाला विधानसभा के भानीपुरा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री के मिनट- टू- मिनट कार्यक्रम के बाद से जिला प्रशासन उनकी अगवानी में लगा हुआ है।
शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नाल एयरपोर्ट बीकानेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नाल एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से दोपहर साढ़े बारह बजे पूगल उपखण्ड की ग्राम पंचायत भानीपुरा पहुंचेंगे। शर्मा यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे।
भानीपुरा से हेलिकॉप्टर से दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ हेलीपैड पर उतरेंगे और दोपहर सवा दो बजे से पौने तीन बजे तक सर्किट हाउस में ठहरेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4 बजे करणी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के संभाग मुख्यालय पर आएंगे। यहां शर्मा स्थानीय नेताओं के साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम साढ़े पांच बजे नाल एयरपोर्ट से विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की पहली यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के साथ ही एसपी तेजस्वनी गौतम ने उन सभी स्थानों का दौरा किया, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने हैं।
मीटिंग में बनेगा बीकानेर का रोड मेप
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में होने वाली मीटिंग में बीकानेर के विकास का रोड मेप तैयार हो सकता है। इस दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के साथ ही सूरसागर का कायाकल्प हो सकता है। यूआईटी ने सूरसागर को लेकर शनिवार को आला अधिकारियों से चर्चा की है। यूआईटी इंजीनियर्स को इस संबंध में निर्देश दिए गए कि वो सूरसागर को लेकर योजना बनाएं।
शहर जिला कांग्रेस ने मांगा जिला कलैक्टर से समय
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक दिवसीय दौरे पर कल दिनाक 20 जनवरी 2024 को बीकानेर आगमन पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए जिला कलेक्टर से समय मांगा है। कांग्रेस का शिष्टमंडल बीकानेर की मांग और हक के लिए ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेगा।