मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को करेंगे गुसांईसर बड़ा में शिविर का अवलोकन


बीकानेर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गुसांईसर बड़ा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर का अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 2:20 बजे जोड़ी (चूरू) से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर 2:50 बजे गुसांईसर बड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे और 3:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 से 4 बजे तक शिविर का अवलोकन करेंगे और इसके बाद 4:05 बजे हेलीपैड पहुंचकर 4:10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सोमवार को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रवेश, निकास, बैठक, पानी, छाया, मंच, सुरक्षा और पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविर स्थल पर बन रहे विभिन्न विभागों के स्टॉल्स भी देखे गए। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के बाद पौधारोपण भी किया जाएगा।




पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं। रविवार तक जिले में 280 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान के 2,280, पत्थरगढ़ी के 36, लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट के 57 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। स्वतः नामांतरण से शेष रहे 1,362, राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 2 से शेष 110 तथा अन्य 1,984 प्रकरणों का भी निपटारा किया गया। रास्तों से जुड़े 537, आपसी सहमति से विभाजन के 853 और भूमि आवंटन से जुड़े 15 प्रकरणों का समाधान हुआ।


ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1,577 बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन, 1,142 परिवारों का सर्वे तथा 360 को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 1,032, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 741, आवासीय भूमि पट्टों के 421, गैस कनेक्शन के 83, बिजली कनेक्शन के 94, नल कनेक्शन के 81, आयुष्मान योजना के 144 और खाद्य सुरक्षा से जुड़े 859 आवेदन प्राप्त हुए। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से 25,910 पौधारोपण गड्ढे तैयार करवाए गए, जबकि 85,686 पौधे लगाए गए।
स्वामित्व योजना के तहत 529 लाभार्थियों को कार्ड जारी किए गए और 354 का वितरण हुआ। पीएमकेएसवाई योजना के 53, मनरेगा के 1,314, 15 एफएफसी के 594 और एसएफसी-6 के 580 कार्य पूर्ण किए गए। अटल ज्ञान केंद्र निर्माण के 62 कार्यों की स्वीकृति जारी हुई। 17 निविदाएं जारी हुईं और 13 अटल प्रेरकों का चयन किया गया। एमजेएसए 2.1 के तहत 713 कार्य पूर्ण और 2.2 के तहत 240 कार्य स्वीकृत किए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत 2,201 लंबित आवेदनों का निस्तारण किया गया। योजना में 13,685 नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग और 14,537 पात्र सदस्यों की ई-केवाईसी की गई। वन विभाग द्वारा बीकानेर में 1,86,000 से अधिक पौधे वितरित और 35,146 पौधे लगाए गए। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा 5,499 मृदा नमूने संग्रहित किए गए, 4,234 कार्ड वितरित हुए और सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 630 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 377 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 4,414 पेंशनर्स का सत्यापन कर पेंशन चालू की गई। मुख्यमंत्री की यह पहल आमजन तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने में सार्थक सिद्ध हो रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है।